Advertisment

Road Accident : मोनलालगंज क्षेत्र में रोडवेज बस ने दो को रौंदा, महिला की मौत, पुरुष की हालत गंभीर

थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में NH रोड पर रोडवेज बस की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हुआ। दोनों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था, जहां महिला रामदेवी को मृत घोषित कर दिया गया।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह करीब 8 बजे नेशनल हाईवे पर बिनदोवा कट के आगे गौरा की ओर घटित हुई, जहां रोडवेज बस ने एक महिला और एक पुरुष को टक्कर मार दी।

घायल अधेड़ का अस्पताल में चल रहा उपचार 

हादसे की सूचना पर मोहनलालगंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में मिले दोनों व्यक्तियों की पहचान महिला रामदेवी (38 वर्ष), पत्नी हंसराज, निवासी गणेशगंज बिनदोवा और उमेश गोस्वामी (50 वर्ष), पुत्र बच्चू, निवासी बिनदोवा के रूप में हुई। दोनों को तत्काल सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर, पीजीआई रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने रामदेवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उमेश गोस्वामी का इलाज जारी है।

रोडवेज बस के परिचालक को पुलिस हिरासत में लिया 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने रोडवेज बस के चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।वहीं महिला की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े : Crime News: प्रेम प्रसंग में मजदूर की हत्या, शव प्लॉट में पड़ा मिला, जांच शुरू

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News : प्रोजेक्ट मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट नहीं मिला, पूर्व आईएएस के थे बेटे

यह भी पढ़ें: Crime News: डीजीपी ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दिया सेवा का मंत्र

यह भी पढ़ें: दरबारी कला में झूठा बखान : Akhilesh Yadav ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- लोक कलाकारों का...

Advertisment
news Lucknow accident
Advertisment
Advertisment