Advertisment

लखनऊ में सहारा इंडिया का रियल एस्टेट ऑफिस सील, प्लॉट और फ्लैट के नाम पर ठगी का आरोप

लखनऊ जिला प्रशासन और रेरा ने मंगलवार को अलीगंज में कपूरथला स्थित सहारा इंडिया के रियल एस्टेट ऑफिस को सील कर दिया। सहारा के हाउसिंग प्रोजेक्टस पर पर पैसा जमा करने पर मकान नहीं देने और जमा रकम वापस ना करने का आरोप है

author-image
Deepak Yadav
एडिट
sahara india office seal in lucknow

लखनऊ में सहारा इंडिया का रियल एस्टेट ऑफिस सील Photograph: (social media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ जिला प्रशासन और रेरा ने मंगलवार को सहारा ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने अलीगंज में कपूरथला स्थित सहारा इंडिया के रियल एस्टेट ऑफिस को सील कर दिया है। सहारा के हाउसिंग प्रोजेक्टस पर पर पैसा जमा करने पर मकान नहीं देने और जमा रकम वापस ना करने का आरोप है।

सेबी के आदेश पर हुई कार्रवाई

रेरा का का कहना है कि कई निवेशकों ने फ्लैट खरीदने के लिए अग्रिम राशि जमा की थी, लेकिन उन्हें समय पर प्लॉट या फ्लैट नहीं मिले। यह कार्रवाई भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के आदेश पर की गई है। सेबी पहले ही सहारा समूह को 62,600 करोड़ रुपये निवेशकों को वापस करने का आदेश दे चुका है।

कर्मचारियों को निकाला बाहर

Advertisment

रेरा और प्रशासन की टीम ने कार्रवाई के दौरान कर्मचारियों को ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद दफ्तर बंद कर उसे सील कर दिया। रेरा फ्लैट खरीदारों के हितों की सुरक्षा के लिए ऐसे ठोस कदम उठा रही है। यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए है कि निवेशकों का पैसा गलत जगह न फंसे और उनकी शिकायतों का समाधान प्रभावी ढंग से हो।

यह भी पढ़ें- बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी 18 को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- उड़ान भरते ही गोता खाया विमान, दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री

Advertisment

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज समेत इन इलाकों में बिजली रहेगी ठप, जानें कितने घंटे बाद आएगी

Advertisment
Advertisment