Advertisment

खाद संकट पर सपा का हल्ला बोल : कार्यकर्ताओं ने बोरी पहनकर किया प्रदर्शन, पुलिस से तीखी झड़प

यूपी में खाद की किल्लत के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने मंगलवार को हजरतगंज चौराहे के पास प्रदर्शन किया। हाथ में हल लेकर और बोरी पहनकर आए कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

author-image
Deepak Yadav
निलंबित (11)

खाद संकट के विरोध में सपा छात्र सभा के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में खाद की किल्लत के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने मंगलवार को हजरतगंज चौराहे के पास प्रदर्शन किया। हाथ में हल लेकर और बोरी पहनकर आए कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधान भवन घेरने का प्रयास करने पर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई। पुसिल ने प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर धरना स्थल इको गार्डन भेज दिया।

निलंबित (12)

भाजपा सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान

प्रदर्शनकारियों ने कहा​ कि वर्तमान सरकार किसान की आय दोगुनी करने का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन इस सरकार में किसान सबसे अधिक परेशान हैं। प्रदेश में अन्नदाता को घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। जो सरकार की बड़ी नाकामी है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए।

protest

खाद वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप

Advertisment

समाजवादी छात्र सभा के नेताओं ने कहा कि खाद की कालाबाजारी की जा रही है। जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। उन्होंने कहा कि देश के विकास में सबसे अधिक योगदान किसानों का है। लेकिन इस सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने खाद वितरण में भ्रष्टाचार और कालीबाजारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि अगर किसानों समस्या का समाधान नहीं हुआ सपा संघर्ष और तेज करेगी।

protest

samajwadi party |  samajwadi party Protest

यह भी पढ़ें- AIDA की निजी घरानों और मीटर कंपनियों से मिलीभगत, वाजपेई सरकार के विद्युत सचिव ने उठाये सवाल  

Advertisment

यह भी पढ़ें- आरिफ ने जीता सीसीबीडब्लू चेस ओपन, आदि सक्सेना बने जूनियर चैंपियन

यह भी पढ़ें- सैरपुर-माल में चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, अपार्टमेंट समेत तीन निर्माण सील

samajwadi party
Advertisment
Advertisment