/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/9R3513wdgCChP3Db5uUn.jpg)
फर्स्ट स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग की विजेता टीम Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एलसीए चौक बंधा रोड ग्राउंड पर रविवार को खेले गये फर्स्ट स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में करीब 12 स्कूलों के बच्चे, प्रधानाचार्य सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों की मौजूदगी में खिताबी मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में एसआरके स्कूल ने स्पोर्टर्स कालेज की मजबूत टीम को 55 रन से हराकर खिताब जीत लिया।
विशाल राज मैन ऑफ द मैच
एसआरके स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 182 रन बटोरे। आशुतोष यादव ने 62 रन और विशाल राज ने 51 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। नितिश तिवारी को तीन विकेट के अलावा अरुष कुमार और विजय प्रजापति को दो-दो विकेट मिले। जवाबी बल्लेबाजी में स्पोर्ट्स कालेज की टीम 17.2 ओवर में 127 रन के स्कोर पर सिमट गयी। नितिश तिवारी ने 36 रन, हर्षित यादव ने 22 रन, गौरव ने 19 रन और हर्ष ने 16 रन बनाये। मगर टीम को जीत तक पहुंचाने में नाकाम रहे। मैन ऑफद मैच विशाल राज ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये। आर्यन और हिमांशु सिंह को दो-दो विकेट मिले।
यह भी पढ़ें- विश्व एथलेटिक्स दिवस : लखनऊ में भाला फेंक स्पर्धा में हर उम्र के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
स्कूल क्रिकेट की हर मदद को हम तैयार
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता के अलावा खास प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके डिप्टी सीएम ने स्कूल प्रीमियर लीग के प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्कूल स्तर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। डिप्टी सीएम ने एसोसिएशन के हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
आगे बड़े स्तर पर होगी प्रतियोगिता
स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शानू काजमी ने कहा कि इस बार 15 टीमों को लेकर पहली शुरूआत की गयी। आने वाले वर्ष में यह प्रतियोगिता बड़े स्तर पर होगी। प्रतियोगिता में लखनऊ के करीब 100 स्कूलों की टीमों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष अजय डोगल, चेयरमैन डॉ नीरज जैन,उप सचिव अजय श्रीवास्तव और तौसीफ अहमद, के अलावा पूर्व रणजी खिलाड़ी अब्बास रजा, एलसीए के सचिव अरशी रजा, पूर्व हाकी खिलाड़ी निगहत खान सहित स्कूलों के प्रधनाचार्य, खिलाड़ी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में यूपी बालिका टीम ने दिखाया दम, कांस्य पदक पर कब्जा