Advertisment

Crime News:ई- रिक्शा चालक की निर्मम हत्या करते देख लोग बंद कर लिए थे घरों के दरवाजे, राहगीर भी डर के मारे रास्ता बदलकर कर भागे

लखनऊ के महानगर में गुरुवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। माउंट कार्मल स्कूल के पास दो ई-रिक्शा चालकों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया था। लोग अपने घरों के दरवाजे तक बंद कर लिये थे।

author-image
Shishir Patel
एडिट
police

पुलिस हिरासत में हत्यारोपी शिवा मिश्रा।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। महानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात उस वक्त दहशत की लहर दौड़ गई जब माउंट कार्मल स्कूल के पास सड़क किनारे एक ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात इतनी खौफनाक थी कि लोगों ने घबराकर अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। आसपास मौजूद राहगीर रास्ता बदलकर भागने लगे और रेलवे स्टेशन बादशाहनगर के पास भगदड़ जैसे हालात बन गए। चंद मिनटों में पूरे इलाके में अफरा-तफरी और सन्नाटा पसर गया। इतना सबकुछ होने के बाद भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी और हमलावर तांडव करता रहा। जब हमलावार भाग गया और रिक्शा चालक की मौत हो गई जब लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। हालांकि पुलिस ने बाद में तेजी दिखाते हुए आरोपी को वारदात के तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया । 

Advertisment

ई रिक्शा चालका का शव खून से लथपथ बादशाह नगर में मिला 

बता दें कि 27 जून को मध्य रात्रि लगभग 12 बजे सूचना प्राप्त हुई कि माउंट कार्मल स्कूल के पास बादशाह नगर केनरा बैंक के सामने सड़क के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति चित अवस्था में पड़ा हुआ है जिसे भाऊ राव देवरस संयुक्त चिकित्सालय महानगर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत बताया गया तथा मृतक के पेट व कंधे पर पीठ के पीछे चाकू अंदर तक धसा हुआ था। मृतक का शव देखने से किसी द्वारा चाकू से जोरदार हमला करके मृत्यु कारित किया जाना प्रतीत हो रहा था। घटना की गंभीरता देखते हुए महानगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटना के अनावरण के लिए टीम गठित कर मृतक की पहचान व अभियुक्त की तलाश में आस पास के कई सीसीटीवी फुटेज देखे गये। तत्काल मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन किया गया तथा मौके की वीडियोग्राफी की गई ।

मृतक की पहचान दिनेश कुमार गौतम के रूप में हुई

Advertisment

घटनास्थल के पास खड़ी ई रिक्शा UP 32 PN0929 से मृतक की पहचान करने का प्रयास किया गया तो ई रिक्शा मालिक कलीम पुत्र रसूल बख्श निवासी 94/25 वसंत कुंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ से संपर्क किया गया जो मौके पर उपस्थित आए और उनके द्वारा मृतक के शव की पहचान कर बताया गया कि मृतक दिनेश कुमार गौतम पुत्र गुबरे निवासी ग्राम दत्तनगर थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती का है । अपना ई रिक्शा किराए पर चलने के लिए कल दिया था । इस संबंध में मृतक के पिता गुबरे को जरिये दूरभाष संपर्क कर प्रकरण के विषय में अवगत कराया गया तथा कलीम उपरोक्त द्वारा तत्काल थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।घटना कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगभग 120 सीसीटीवी कैमरे देखते हुए घटना का कारित करने वाले अभियुक्त शिवा मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा को तीन घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया ।

हत्यारोपी शिवा मिश्रा का हिंसक रूप देखकर लोग सहम गए 

अभियुक्त शिवा मिश्रा पुत्र राज कुमार मिश्रा निवासी गोलागंज थाना बौण्डी जिला बहराइच जो रिक्शा चलाता है। अभियुक्त मृतक दिनेश कुमार को पहले से जानता पहचानता था । मृतक दिनेश कुमार भी ई रिक्शा चलाता है। 27 जून की रात्रि को माउन्ट कार्मल स्कूल के पास दोनों कहा सुनी हो गयी जिस पर आक्रोश में आकर अभियुक्त शिवा कान्त मिश्रा पुत्र राज कुमार द्वारा मृतक दिनेश कुमार पर चाकू से कई वार कर दिये जिससे दिनेश कुमार की मृत्यु हो गयी। अभियुक्त के इस कृत्य से लोगों में काफी रोष व भय व्याप्त हो गया था तथा लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बन्द कर लिए थे वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया रात्रि के राहगीर व वाहन चालक तथा रेलवे स्टेशन बादशाहनगर में आने जाने वाले लोगो नें घटना के बारे में सुनकर व देखकर अपना रास्ता बदल कर इधर उधर भागने लगे थे ।

Advertisment

इस वारदात से रेलवे स्टेशन बादशाह नगर में मच सकती थी भगदड़ 

पुलिस का कहना है कि इससे लोक व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना उत्पन्न हो गयी थी तथा राष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने की भी प्रबल सम्भावना थी। अभियुक्त के इस कृत्य से रेलवे स्टेशन बादशाहनगर पर भगदड़ हो सकती थी जिससे जान माल के साथ-साथ राष्ट्रीय सम्पत्ति को भी नुकसान हो सकता था।अभियुक्त शिवाकान्त मिश्रा को महानगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की फिर जेल भेज दिया। यह सारी बातें तब निकलकर आयी जब वारदात के बाद पुलिस घटना स्थल की जांच करने पहुंची। हालांकि पुलिस ने आनन फानन में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अब सवाल उठता है कि ई रिक्शा चालक हाथ में चाकू लेकर सड़क पर तांडव करता रहा तो उस समय कहां थी। यह भी एक बड़ा जांच का विषय है। रेलवे स्टेशन के आसपास जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी वह कहां गायब थे उनके खिलाफ की कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : बिजली कंपनियों की परिसंपत्तियों पर उद्योगपतियों की नजर, उपभोक्ता परिषद ने कहा- निजीकरण की आड़ में लूट की तैयारी

Advertisment

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हकीम के घर मिला हथियारों का जखीरा, जानें क्या थी तैयारी

यह भी पढ़ें : Crime News : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 96 लाख का गांजा बरामद

 

Crime Lucknow Police
Advertisment
Advertisment