/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/police-2025-09-01-21-52-17.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र अंतर्गत खजेड़ा गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे सोमवार दोपहर एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लिया। मृतका की शिनाख्त अनीता देवी पत्नी राम मिलन, निवासी रेलवे ट्रैक के दूसरी ओर, के रूप में हुई।
अनीता देवी नियमित रूप से मदिरा का सेवन करती थीं
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि शव पर किसी प्रकार की गहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अनीता देवी नियमित रूप से मदिरा का सेवन करती थीं। फिलहाल शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।परिजनों ने किसी प्रकार की तहरीर देने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि महिला की मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं।