Advertisment

Crime News: प्रयागराज में सनसनीखेज वारदात, तांत्रिक व टोने-टोटके के चक्कर में प्रॉपर्टी डीलर ने भतीजे की दी बलि

प्रयागराज में अंधविश्वास की हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। प्रॉपर्टी डीलर सरन ने तांत्रिक के बहकावे में आकर अपने ही 17 वर्षीय भतीजे पीयूष की हत्या कर दी। आरोपी ने शव के टुकड़े कर जंगल और नाले में फेंक दिए। पुलिस ने आरोपी ताऊ को गिरफ्तार किया है।

author-image
Shishir Patel
Photo

पीयूष की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के प्रयागराज जिले में अंधविश्वास की पराकाष्ठा देखने को मिली, जब एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने ही 17 वर्षीय भतीजे की हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने तांत्रिक के बहकावे में आकर यह खौफनाक कदम उठाया। इस घटना से हर कोई अवाक है कि इस तरह से कोई अपने भतीजे की हत्या कर सकता है। 

सोमवार को निकला घर से शाम तक नहीं पहुंचने पर शुरू की खोजबीन 

जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार सुबह कक्षा 11 का छात्र पीयूष अपनी मां को रोज की तरह यह कहकर निकला कि वह स्कूल जा रहा है। लेकिन वह वहां पहुंचा ही नहीं। जब दोपहर बाद तक घर नहीं लौटा तो चिंतित परिजनों ने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया, तब पता चला कि बच्चा उस दिन स्कूल आया ही नहीं। परेशान मां ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।पुलिस ने तुरंत दो टीमों का गठन कर जांच शुरू की और करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मगर सुराग नहीं मिला। इस बीच एक महिला गवाह ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को नाले में कुछ फेंकते हुए देखा था। उसी सुराग पर पुलिस ने नाले के पास लगे कैमरों की जांच की तो उसमें आरोपी की पहचान हो गई।

आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक का सगा ताऊ सरन सिंह निकला

आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक का सगा ताऊ सरन सिंह निकला। बुधवार को पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह अपने बेटे और बेटी की आत्महत्या के बाद टूट चुका था और तांत्रिक के बहकावे में आकर उसने ‘बलि’ देने की योजना बनाई।पुलिस के अनुसार, सरन ने पहले पीयूष का गला दबाकर हत्या की। फिर शव के टुकड़े कर हाथ-पैर जंगल में फेंक दिए और धड़ को पॉलिथीन में पैक कर नाले में डाल दिया।

पीयूष के पिता अजय सिंह का पहले ही हो चुका है निधन 

पीयूष के पिता अजय सिंह का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपनी मां कामिनी और दो बड़े भाइयों के साथ सदियापुर गुरुद्वारे के पास रहता था और करेली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ता था। परिजनों ने इस अमानवीय वारदात पर कहा कि उन्हें अंदेशा तक नहीं था कि घर के बगल में रहने वाला अपना ही रिश्तेदार इतना बड़ा अपराध कर सकता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और तांत्रिक की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow News: मॉक ड्रिल में जवानों ने सीखा गैंस सिलेंडर में लगी आग को बुझाना

यह भी पढ़ें: Crime News : पड़ोसी की बेटी को बदनाम करने के लिए नाबालिग ने बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, 12 लड़कियों की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर मचाया हड़कंप

यह भी पढ़ें: Crime News: दम घुटने से हुई आठ वर्षीय छात्र की मौत, चेहरे पर मिले गंभीर चोट के निशान, कुकुर्म की जताई जा रही आशंका

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment