Advertisment

अंधे-बहरे होकर बैठे हो : अधिकारियों पर बरसे ऊर्जा मंत्री, कहा- फील्ड में जाएं, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

एके शर्मा ने पूरे फीडर या गांव की बिजली काटने के मामले में फटकार लगाते हुए कहा कि जो समय से बिल जमा कर रहे उनकी क्या गलती है। जला हुआ ट्रांसफार्मर न बदलना, कौन सा न्याय है। ऐसा लगता है बिजली विभाग ने हमें बदनाम करने की सुपारी ली है।

author-image
Deepak Yadav
ak sharma

समीक्षा बैठक में अधिकरियों को फटकार लगाते ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) ने बिजली कटौती और जन सुविधाओं की लचर स्थिति पर अधिकारियों को खूब फटकारा। बुधवार को शक्ति भवन में समीक्षा बैठक के दौरान पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष आशीष गोयल से लेकर अधिशासी अभियंता स्तर तक के अधिकारी शामिल थे। एके शर्मा ने कहा कि आप लोग आंख-कान बंद किए बैठे हैं और बिजली आपूर्ति न होने से जनता परेशान है। अध्यक्ष से कहा कि हम लोग दुकान नहीं चला रहे हैं कि सिर्फ बिल वसूली से मतलब हो। यह सेवा भी है। 

अपनी बकवास बंद करिए

ऊर्जा मंत्री ने कुछ देर तक अधिकारियों की सुनने के बाद कहा कि आप लोग अपनी बकवास बंद करिए। बिजली आपूर्ति की जमीनी हकीकत एकदम अलग है। जनता के सामने जाइए तब आपको मालूम पड़ेगा। मैं कई जिलों का दौरा करके वापस आया हूं। मैंने वहां की स्थितियां देखी हैं। मंत्री ने कहा कि यह कोई बनिया की दुकान नहीं है कि खाली बिल वसूली पर ही ध्यान रहे। यह जनसेवा है। हमें उसी हिसाब से बर्ताव करना होगा। पुलिस से भी खराब काम है आप लोगों का। जो झूठी रिपोर्ट नीचे से आती है, वही आप लोग ऊपर तक बताते हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड पर जाने के आदेश दिए।

Advertisment

हमें बदनाम करने की सुपारी ली है

एके शर्मा ने पूरे फीडर या गांव की बिजली काटने के मामले में फटकार लगाते हुए कहा कि जो समय से बिल जमा कर रहे उनकी क्या गलती है। जला हुआ ट्रांसफार्मर न बदलना, कौन सा न्याय है। ऐसा लगता है अफसरों ने हमें बदनाम करने की सुपारी ली है। गलत बिजली बिल जारी होने पर भी मंत्री ने अधिकारियों के पेच कसे। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर के जमाने में एक सामान्य आदमी का 72 करोड़ रुपये बिजली का बिल आ जाता है। यही नहीं, इसे ठीक करने के नाम पर विभाग में पैसे लिए जाते हैं। गलत जगह विजिलेंस के छापे डाले जा रहे हैं। 

एफआईआर के नाम पर वसूली हो रही

Advertisment

उन्होंने कहा कि बिजली चोरी की एफआईआर के नाम पर वसूली हो रही है। मैं मौखिक तौर पर कह-कहकर थक गया हूं। जनता के प्रति जवाबदेह हूं। विधान सभा में जवाब देता हूं। आपको किसी ने भी मनमानी करने का अधिकार नहीं दिया है। आपके गलत और असामयिक फैसलों का खामियाजा पूरा प्रदेश भुगत रहा है। जो अधिकारी फील्ड में नहीं जाएंगे और शिकायतों के प्रति असंवेदनशील रहेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, बेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार, 1.07 करोड़ नकद बरामद

यह भी पढ़ें- मस्जिद में सपा की बैठक: BJP का आरोप- राम मंदिर को बताया राजनीतिक प्रोजोक्ट और मस्जिद में सियासत, अखिलेश का तगड़ा पलटवार

Advertisment

यह भी पढ़ें- सरकार और निदेशालय ने दिव्यांग महागठबंधन को वार्ता के लिए बुलाया, मांगें पूरी न होने पर 30 को प्रदर्शन का ऐलान

यह भी पढ़ें- फाइलेरिया उन्मूलन को UPSRLM और बेसिक शिक्षा विभाग आए साथ

Energy Minister A.K. Sharma

Energy Minister A.K. Sharma
Advertisment
Advertisment