Advertisment

UP में भीषण गर्मी का कहर जारी, लू के थपेड़ों से बेहाल लोग, जाने कब मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने जिन 9 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उनमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और झांसी शामिल हैं।

author-image
Abhishek Mishra
Scorching heat continues to wreak havoc in Uttar Pradesh

यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर जारी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से झुलस रहा है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। वहीं, रात में भी तापमान सामान्य से अधिक बने रहने के कारण लोगो को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है।

लू चलने की चेतावनी जारी

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और झांसी में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही कुछ इलाकों में उष्ण रात्रि (गर्म रात) की भी आशंका जताई गई है।

12 जून के बाद बदलेगा मौसम 

इस बीच प्रदेश के पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में बृहस्पतिवार से मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 जून तक इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के प्रभाव से मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल सकता है। बुधवार को बुंदेलखंड, आगरा मंडल और दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। झांसी, बांदा, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में गर्म हवाओं के थपेड़ों और चिपचिपी उमस ने लोगों को दिनभर परेशान किया।

इन जिलों में रहेगा लू का असर

मौसम विभाग द्वारा जिन 9 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उनमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और झांसी शामिल हैं। इन जिलों में तेज गर्म हवाएं चलने और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।

आगे कैसा रहेगा मौसम

Advertisment

आगामी दिनों में मौसम की स्थिति को लेकर मौसम विभाग ने कुछ अहम पूर्वानुमान जारी किए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी भीषण गर्मी और लू से राहत की संभावना नजर नहीं आ रही है। अगले कुछ दिनों तक यहां लू का असर जारी रहेगा, जिससे तापमान ऊंचा बना रहेगा और लोगों को गर्मी से कोई विशेष राहत नहीं मिलेगी। वहीं पूर्वांचल और तराई के क्षेत्रों में 12 जून तक मौसम में कुछ बदलाव की उम्मीद जताई गई है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में रातें भी सामान्य से अधिक गर्म रहने की संभावना है, जिसे मौसम वैज्ञानिक ‘उष्ण रात्रि’ की स्थिति कह रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अत्यधिक गर्मी और लू से बचाव के लिए सतर्क रहें और जब तक आवश्यक न हो, तब तक धूप में बाहर निकलने से बचें।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों का धरना 16वें दिन भी जारी : पोस्टकार्ड के जरिए CM Yogi से लगाई गुहार, बोले-'भीख नहीं सम्मान चाहिए

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पैर पसार रहा Corona, 24 घंटे में 8 नए मामले, चपेट में KGMU डॉक्टर और MBBS छात्र

यह भी पढ़ें- अखिलेश बोले, वाह योगी जी-कागज पर ही निकाल दिया एक्स-रे!

Advertisment
Advertisment