/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/Iq4VdWVFfMcX62wU5OwT.jpeg)
बलरामपुर अस्पताल में आए मरीज Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भीषण गर्मी में बलरामपुर समेत शहर के अन्य प्रमुख अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन दिनों अस्पतालों में हीट वेव (लू) लगने,डायरिया, बुखार और डीहाईड्रेशन के ज्यादा मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा त्वाचा रोगी भी बढ़ने लगे हैं। इस बीच कोरोना भी कहर बरपा रहा है।
डॉक्टरों ने तय समय से ज्यादा मरीजों को देखा
बलरामपुर अस्तपाल में बृहस्पतिवार को पैथोलॉजी, अल्ट्रासउंड, एक्सरे जांच, दवा और पर्चा बनवाने के लिए काउंटरों पर भारी भीड़ रही। मरीजों को घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। अस्पताल में विभिन्न विभागों में लंबी कतारें लगी रहीं। भारी भीड़ के चलते डॉक्टरों ने निर्धारित समय से ज्यादा मरीजों को देखा।
बच्चों-बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा
चिकित्सक के अनुसार, गर्मी और लू से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को हैं। चूंकि इनकी रोग प्रतिरोध क्षमता कम होती है। मुधुमेह और ब्लड प्रेशर और से ग्रस्त मरीजों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। कड़ी धूप से लौटने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए। शरीर को ठंडा होने का समय देना जरूरी है।
रोजाना साढ़े आठ हजार मरीज पहुंच रहे अस्पताल
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि रोजाना करीब साढ़े नौ हजार मरीज आ रह हैं। इनमें से लगभग चार हजार रोगी नए हैं। जबकि साढ़े पाच हजार मरीज पहले से इलाज कर रहा हैं। ये फॉलोअप के लिए आ रहे हैं। किसी एक तरह की बीमारी के मरीज नहीं आ रहे हैं। इस मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अस्पताल में बच्चों के लिए झूले
अस्पताल की ओपीडी में बच्चों के मनोरंजन के लिए बाल रोग विशेषज्ञ के कमरे के बाहर प्लास्टिक के छोटे झूलों की व्यवस्था की गई है। इन रंगीन और आर्कषक झूलों को देखकर बच्चे खुद-ब-खुद इनकी तरफ खिंचे चलते जाते हैं। आज भी छोटे बच्चे खूब मस्ती करते नजर आए।
ऐसे रखें सेहत का ध्यान
- खूब पानी पियें और धूप में जाने से बचें।
- बाहर जाते समय सूती कपड़े से सिर जरूर ढकें।
- दस्त होने पर ओआरएस का घोल लेते रहें।
- सूती व हल्के कपड़े पहनें, ज्यादा ठंडा पानी न पिएं।
- बाहरी खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें।
- फल खाने से पहले पानी में डालकर रखें, फिर काटकर खाएं।
- शुद्ध भोजन-पानी पर ध्यान दें।
यह भी पढ़ें : UP News: राहुल गांधी पर क्यों निशाना साधा ओम प्रकाश राजभर ने?
यह भी पढ़ें : Lucknow Weather report: राजधानी लखनऊ में अभी जारी रहेगा गर्मी और उमस का सितम
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश के ऑफर पर साक्षी महाराज ने क्यों याद दिलाई टोंटी?
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us