Advertisment

SGPGI में मशीन माप लेगी हड्डी की कमजोरी, झट से पकड़ लेगी रीढ़ में छिपा फ्रैक्चर

एजीपीजीआई में हड्डियों की और सटीक जांच के लिए अत्याधुनिक बोन हेल्थ मशीन लगाई गई है। यह डुअल-एनर्जी एक्स-रे एब्जार्पियोमेट्री (डीएक्सए) तकनीक आधारित मशीन हड्डियों की मजबूती मापने के साथ फ्रैक्चर का भी पता लगाएगी।

author-image
Deepak Yadav
sgpgi

एसजीपीजीआई में मशीन माप लेगी हड्डी की कमजोरी Photograph: (SGPGI)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में हड्डियों की और सटीक जांच के लिए अत्याधुनिक बोन हेल्थ मशीन लगाई गई है। यह डुअल-एनर्जी एक्स-रे एब्जार्पियोमेट्री (डीएक्सए) तकनीक आधारित मशीन हड्डियों की मजबूती मापने के साथ फ्रैक्चर का भी पता लगाएगी। एडवांस डायबिटीज सेंटर की चौथी मंजिल पर मशीन लगाई गई है।

हड्डियों से जुड़ी अन्य समस्याओं की जल्दी जांच संभव

निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि मशीन से आस्टियोपोरोसिस और हड्डियों से जुड़ी अन्य समस्याओं की जल्दी जांच संभव होगी। यह भविष्य में फ्रैक्चर के जोखिम, शरीर में वसा और मांसपेशियों की मात्रा भी माप सकती है। साधारण एक्स-रे की तुलना में इसमें बहुत कम विकिरण होता है। बच्चों में दुर्लभ हड्डी रोग ओस्टियोजेनेसिस इंपरफेक्टा की पहचान में भी सहायक होगी। विशेषज्ञों के अनुसार, देश में करीब 18-20 प्रतिशत वयस्क के बाद की एक-तिहाई महिलाएं आस्टियोपोरोसिस से प्रभावित होती हैं। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Advertisment

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 : 48 जिलों में 1497 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, यहां जानें किस शहर में है आपका सेंटर

SGPGI
Advertisment
Advertisment