Advertisment

Sharda Canal : DM बोले, नहर मार्ग की मरम्मत पूरी करें और रिक्त भूमि संरक्षित करें

जिलाधिकारी विशाख जी. द्वारा शारदा नहर की लखनऊ शाखा पर कैटल घाट एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य एवं किला मुहम्मदी ड्रेन के प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण किया गया।

author-image
Vivek Srivastav
शारदा नहर

मौके पर निरीक्षण करते डीएम विशाख जी। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जनपद लखनऊ के अन्तर्गत शारदा नहर की लखनऊ शाखा पर ग्राम सरोसा भरोसा में मोहन रोड पुल के दोनों तरफ सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित कैटल घाट व रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्य का निरीक्षण आज जिलाधिकारी विशाख जी. द्वारा किया गया। 
अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्य के अंतर्गत दो अदद 120 मीटर लंबे आर.सी.सी. कैटल घाट तथा कुल 800 मीटर लंबाई की रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि लगभग 98 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा नहर मार्ग को मरम्मत करने तथा नहर की रिक्त भूमि को अवैध अतिक्रमण से संरक्षित कराए जाने के निर्देश दिए गये। 

ड्रेन का निरीक्षण

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा तहसील सरोजनी नगर के शहरी क्षेत्रों जैसे खजाना मार्केट, आशियाना, ट्रांसपोर्ट नगर, ओमेक्स सिटी इत्यादि प्रमुख स्थलों के अन्तर्गत किला मुहम्मदी नगर ड्रेन का निरीक्षण किया गया। ड्रेन का निरीक्षण पकरी के पुल से होते हुए खजाना मार्केट, आशियाना चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर से शाहिद पथ कलवर्ट तक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अभियंताओं से उक्त ड्रेन के रिमॉडलिंग के संबंध में प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली गई। परियोजना प्रबंधक सी.एन.डी.एस. द्वारा अवगत कराया गया कि इस ड्रेन के रिमॉडलिंग में यूटिलिटी शिफ्टिंग, शहीद पथ कलवर्ट का निर्माण, ड्रेन सफाई, पुनर्निर्माण इत्यादि सम्मिलित करते हुए सी.एन.डी.एस. द्वारा विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। जहां ड्रेन कच्ची है जिसकी रिमॉडलिंग का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है।

निरीक्षण के समय सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार वैश्य, सहायक अभियंता धनंजय तिवारी, सी.एन.डी.एस. के परियोजना प्रबंधक संदीप कुमार, स्थानिक अभियंता आशीष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : International Film City : फिल्म इंस्टीट्यूट में यूपी के युवाओं को मिलेगी वरीयता

Advertisment

यह भी पढ़ें : Good news : सर्वोदय विद्यालयों में पूरा होगा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण, अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : UP News : इन हस्तियों ने रोशन किया प्रदेश का नाम, मिले 'पद्म' पुरस्‍कार, योगी ने दी बधाई

यह भी पढ़ें : मंच पर आत्मनिर्भरता का नारा और पर्दे के पीछे विदेशी माल का सौदा, Akhilesh Yadav का PM Modi पर तीखा हमला

Advertisment
Advertisment