Advertisment

Crime News: बागपत में दिल दहला देने वाली घटना, मां ने तीन बेटियों की हत्या के बाद की आत्महत्या

बागपत जिले के टीकरी कस्बे में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां महिला ने पहले अपनी तीन बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
Shishir Patel
Baghpat Triple Murder Suicide

तेजकुमारी, गुंजन और किट्टो की फाइल फोटो।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे की पट्टी भोजान में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। टूरिस्ट बस चालक विकास कुमार की पत्नी तेज कुमारी (29 वर्ष) ने पहले अपनी तीन मासूम बेटियों गुंजन (7 वर्ष), किट्टो (2 वर्ष) और मीरा (5 माह) का गला चुनरी से दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।

घटना के समय महिला के पति विकास घर के बाहर पेड़ के नीचे सो रहे थे

घटना के समय विकास घर के बाहर पेड़ के नीचे सो रहे थे। जब वे रात करीब नौ बजे उठे और कमरे में जाने लगे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोशनदान से झांककर देखा तो भीतर मां और तीनों बच्चियों के शव पड़े थे। दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया।

मृतका की बड़ी बेटी का 12 सितंबर को था जन्मदिन 

पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चियों की हत्या करने के बाद महिला ने खुदकुशी की। मृतका की बड़ी बेटी गुंजन हाल ही में अपने जन्मदिन (12 सितम्बर) की तैयारी के लिए मां के साथ शाहपुर से घर आई थी। परिवारजन भी घटना के कारणों से अनभिज्ञ हैं। फिलहाल एफएसएल टीम जांच में जुटी है और पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें :राहुल निकला मुबारक, छात्रा को बहला फुसलाकर बेंगलूरू से मुरादाबाद लाया, वीएचआरपी ने किया खुलासा

Advertisment

यह भी पढ़ें :वाह योगी सरकार! भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस! दो दिन में कार्रवाई, तीसरे दिन नई तैनाती

यह भी पढ़ें :यूपी ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए 19 हजार राहत सामग्री किट के 48 वाहन भेजे

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment