Advertisment

बैडमिंटन : लखनऊ के सिद्धार्थ और स्नेहा उलटफेर भरी जीत के साथ सेमीफाइनल में

लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा और स्नेहा सिंह ने डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करते हुए एकल मुकाबलों में मेजबान की चुनौती कायम रखी। 

author-image
Deepak Yadav
badminton

यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा और स्नेहा सिंह ने डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करते हुए एकल मुकाबलों में मेजबान की चुनौती कायम रखी। क्वार्टर फाइनल में पुरुष एकल में सिद्धार्थ ने वरीय खिलाड़ी लखीमपुर के सिद्धांत सालार को 21-16, 21-18 से पराजित किया। वहीं महिला एकल में स्नेहा ने दूसरी वरीय एनईआर की शिवांगी सिंह को कड़े मुकाबले में 21-10, 14-21, 21-12 से हराकर सबको चौका दिया। जबकि यूपीबीए की अमोलिका सिंह ने हापुड़ की काजल पंवार को 21-16, 21-19 से हराकर अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया। 

मिश्रित युगल में शिवांग–सुजाता जीते

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित पांच लाख रुपए की ईनामी राशि वाली चैंपियनशिप में मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में यूपी बैडमिंटन अकादमी के कुंवर शिवांग व सुजाता सिंह ने शीर्ष वरीय प्रदीप चौधरी व स्नेहा सिंह (अलीगढ़/लखनऊ) को 21-15, 21-17 से और दक्ष गौतम व सोनाली सिंह (आगरा/ यूपी बैडमिंटन अकादमी) ने दूसरी वरीय अंश गौड़ व सिमरन चौधरी (मुरादाबाद/यूपी पुलिस) को 21-14, 21-11 से हराकर उलटफेर भरी जीत दर्ज की। महिला युगल क्वार्टर फाइनल में रमा सिंह व सोनाली सिंह (अलीगढ़/ यूपीबीए) ने अनुपमा व श्वेता राज (बांदा/बाराबंकी) को 21-12, 21-9 से शिकस्त दी।।                          

अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम

पुरुष एकल में नोएडा के दूसरी वरीय नीर नेहवाल ने लखनऊ के भूमेश उतरानी को कड़े मुकाबले में 21-16, 18-21, 23-21 से, शीर्ष वरीय प्रयागराज के अंश विशाल गुप्ता ने वाराणसी के अभ्यांश सिंह को 21-11, 16-21,21-14 से और नोएडा के वरीय हर्षित तोमर ने बस्ती के शिवम कुमार मिश्रा को 21-14, 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। महिला एकल में शीर्ष वरीय आगरा की दिव्यांशी गौतम ने अलीगढ़ की आराध्या कुशवाहा को 21-16, 21-19 से और यूपी पुलिस की सिमरन चौधरी ने लखनऊ की मेघन प्रकाश को 21-10, 21-14 से हराया। 

अस्मित-रमा की जोड़ी ने मारी बाजी

मिश्रित युगल में अस्मित सिंह व रमा सिंह (सोनभद्र/अलीगढ़) ने शुभम यादव व शिवांगी सिंह (जौनपुर/एनईआर) को 21-14, 21-15 से और उन्नाव के अर्चित सिंह व विभूति सिन्हा ने दिव्ययोगायन देव व नेहा पाल (सोनभद्र/वाराणसी) को 21-15, 21-18 से मात दी।

Advertisment

अंतिम चार में इन खिलाड़ियों ने पक्की की जगह 

पुरुष युगल में बालकेसरी यादव व शुभम यादव (गोरखपुर/जौनपुर) ने सहारनपुर के अतुल कुमार व प्रदीप कुमार को 21-10, 21-12 से, दूसरी वरीय राजन यादव व तुषार गगनेजा (यूपी पुलिस/गोरखपुर) ने दक्ष गौतम व कपिल चौधरी (आगरा/यूपी पुलिस) को 21-16, 22-20 से, अलीगढ़ के प्रदीप चौधरी व शिवम श्रीवास्तव ने जौनपुर के अभय सिंह व मोहम्मद कैफ को 21-13, 21-15 से और अयान खान व रजत भारद्वाज (गोरखपुर/आगरा) ने आसिफ कमाल व कुमार यश (महराजगंज/यूपीबीए) को 21-13, 21-19 से हराकर अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया। 

महिला युगल में नेहा और विभूति की शानदार जीत

महिला युगल में दूसरी वरीय नेहा पाल व विभूति सिन्हा (वाराणसी/उन्नाव) ने गाजियाबाद की अंशिका सिंह व भावना को 21-7, 21-10 से और शीर्ष वरीय माही व राधा ठाकुर (मुरादाबाद/आगरा) ने यूपी पुलिस की आरती सिंह व रिचा यादव को 21-16, 23-21 से हराया। एक अन्य मैच में शिवांगी सिंह व सुजाता सिंह की जोड़ी भी जीत गई।

चैंपियनशिप का समापन 26 को

चैंपियनशिप का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 26 अक्टूबर को आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति अलका दास एवं बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास होंगे। चैंपियनशिप की पांच लाख रुपए की प्राइजमनी हर साल की तरह बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति  अलका दास द्वारा प्रदान की जायेगी।

Advertisment

Badminton tournament | Sports News

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे UPPCL

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध

Advertisment
Sports News Badminton tournament
Advertisment
Advertisment