/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/21-nov-2025-11-21-20-13-03.jpg)
VDO भर्ती घोटाले के आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2018 में हुई ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं के मामले में छह और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच कई वर्षों से चल रही है, जिसमें अब तक कुल 21 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
परीक्षा में धांधली की शिकायत के बाद मामला पहुंचा EOW तक
उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वर्ष 2018 में VDO, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के कुल 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया टीसीएस (TCS) के माध्यम से कराई थी। परीक्षा के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों और अन्य स्रोतों से अनियमितताओं तथा धांधली की शिकायतें सामने आईं।सरकार ने इसकी जांच विशेष अनुसंधान दल (EOW) को सौंपी। जांच में प्रथम दृष्टया अनियमितताएं सही पाई गईं, जिसके बाद विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। बाद में मुकदमे की विवेचना SIT/EOW ने हाथ में ली और विस्तृत जांच शुरू की।
ओएमआर शीट में हुई थी बड़े स्तर पर हेराफेरी
जांच में सामने आया कि आयोग के कुछ तत्कालीन अधिकारी-कर्मचारी, कार्यदायी संस्था टीसीएस लिमिटेड, बाहरी दलाल और कुछ अभ्यर्थियों ने मिलकर ओएमआर शीट में कूटरचना की। अपात्र अभ्यर्थियों के अंक बढ़ा दिए गए, जबकि पात्र अभ्यर्थियों को कम अंक देकर चयन सूची से बाहर कर दिया गया। इस घोटाले की पुष्टि होने पर पूरी परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।
173 लोगों को आरोपी बनाया गया
दस्तावेजों, पूछताछ, बयान और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर EOW ने इस प्रकरण में कुल 173 अभियुक्तों की भूमिका प्रमाणित पाई है।
ऑपरेशन ‘शिकंजा’ के तहत 6 वांछित गिरफ्तार
EOW की टीम ने लगातार पतारसी और सुरागरसी करते हुए छह वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं—कुलदीप कुमार, निवासी लखनऊ सूर्य प्रकाश सिंह, निवासी बाराबंकी, रिंकू यादव, निवासी वाराणसी, अजय कुमार यादव, निवासी जानकीपुरम, लखनऊ,सर्वेश कुमार, निवासी कालपी, जालौन, निदेश गंगवार, निवासी बरेली है।इनके खिलाफ धारा 467, 468, 471, 477A एवं 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अब तक 21 गिरफ्तारियां
EOW इससे पहले भी इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। नई गिरफ्तारियों के बाद कुल संख्या बढ़कर 21 हो गई है।EOW की ओर से बताया गया है कि ऑपरेशन शिकंजा के तहत इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश आगे भी जारी रहेगी।
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तारराजधानी के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के माढ़रमऊ कला गांव में शुक्रवार सुबह घरेलू विवाद के दौरान एक महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।शुक्रवार को रवि, निवासी माढ़रमऊ कला, ने थाना स्थानीय पर तहरीर दी कि उनके ससुर नन्हकऊ, निवासी समाघो, थाना असोहा, जिला उन्नाव, जो पिछले करीब डेढ़ वर्ष से उनके घर पर रह रहे थे, ने उनकी सास नन्ही (उम्र लगभग 45 वर्ष) की हत्या कर दी।तहरीर के अनुसार सुबह शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर नन्ही द्वारा इंकार किए जाने के बाद दोनों में विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर नन्हकऊ ने नन्ही का गला दबाकर हत्या कर दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नन्हकऊ को मौके से भागते समय गिरफ्तार कर लिया।घटना के संबंध में थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। |
यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में 27 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, सड़क पर उतरेंगे 27 लाख कर्मचारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)