/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/shaheed-path-2025-07-07-13-49-16.jpg)
शहीद पथ
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर अब छोटे कमर्शियल वाहनों को एक बार फिर से सीमित समय के लिए चलने की अनुमति मिल गई है। सोमवार से यह वाहन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शहीद पथ पर चल सकेंगे। ट्रैफिक डीसीपी कमलेश दीक्षित ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह फैसला व्यापारिक संगठनों की लंबे समय से की जा रही मांग के बाद लिया गया है। अधिकारियों के साथ ट्रैफिक विभाग की समीक्षा बैठक के बाद इस निर्णय पर मुहर लगी।
अब सिर्फ पीक ऑवर्स में रहेगी रोक
ट्रैफिक डीसीपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि व्यापारी लगातार मांग कर रहे थे कि शहीद पथ पर छोटे कमर्शियल वाहनों को चलने की छूट दी जाए। इस पर विचार करते हुए अब सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक इन्हें चलने की अनुमति दी गई है। हालांकि, सुबह और शाम के पीक ऑवर्स में पहले की तरह पाबंदी जारी रहेगी।
दिसंबर 2023 से लगी थी रोक
पिछले साल 5 दिसंबर को ट्रैफिक विभाग ने शहीद पथ पर छोटे कमर्शियल वाहनों के संचालन पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक पूरी तरह रोक लगा दी थी। इसका कारण लगातार हो रहे सड़क हादसे और जाम की स्थिति बताया गया था। इस रोक के बाद व्यापारियों ने कई बार इसे हटाने की मांग उठाई थी।
ट्रैफिक दबाव कम करने में मिलेगी मदद
व्यापारियों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे व्यवसायिक गतिविधियों के लिए सकारात्मक कदम बताया है। उनका कहना है कि इससे समय पर डिलीवरी, माल लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन में सहूलियत मिलेगी। ट्रैफिक डीसीपी ने कहा कि इस छूट से शहर के अंदर छोटे व्यवसायिक वाहनों की संख्या कम होगी और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। साथ ही शहीद पथ जैसे वैकल्पिक मार्ग का बेहतर उपयोग भी सुनिश्चित हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- बीकेटी में बनेगा नैमिष नगर, टाउनशिप के लिए LDA ने रक्षा मंत्रालय से मांगा NOC
यह भी पढ़ें- पंखुड़ी ने ठुकराया Akhilesh Yadav का ऑफर, योगी सरकार पर बरसे सपा चीफ
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार