Advertisment

टी-20 : केएसीसी ने सीवीसीएल को हराया, मो शरीफ बने मैन ऑफ द मैच

सीवीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में केएसीसी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में एक गेंद शेष रहते 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

author-image
Deepak Yadav
player of the match mohd sharif

केएसीसी ने सीवीसीएल को हराकर जीता टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। केएसीसी ने अधीर दुबे मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच मो. शरीफ (2 विकेट, नाबाद 72 रन) के आलराउंड खेल से सीवीसीएल को तीन विकेट से हराया। चौक स्टेडियम पर सीवीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। संतोष उपाध्याय ने 35 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से 69 रन और शशि प्रकाश मीणा ने 45 गेंदों पर 1 चौके व 2 छक्के से 59 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़े।

मो.शरीफ व एसएफ जॉन ने 2-2 विकेट झटके

केएसीसी से मो.शरीफ व एसएफ जॉन ने 2-2 विकेट की सफलता प्राप्त की। जवाब में केएसीसी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में एक गेंद शेष रहते 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। जीत में शरीफ ने 30 गेंदों पर 9 चौके व 2 छक्के से 72 रन की पारी खेली। वहीं सैफुल ने 35, योगेंद्र सिंह ने 15 व तेज नारायण ने 14 रन का योगदान किया। सीवीसीएल से शशि प्रकाश मीणा व संजय कुमार को दो-दो विकेट की सफलता मिली।

t20 | T20 Cricket 

यह भी पढ़ें- Sports News : लखनऊ में पहली बार होगी अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग, बेटियां दिखाएंगी दमखम

यह भी पढ़ें- Sports News : राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुकाबले शुरू, 800 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Advertisment

यह भी पढ़ें- ताइक्वांडो : लखनऊ के खिलाड़ियों का दबदबा, पहले दिन जीते छह स्वर्ण समेत 19 पदक

Sports News t20 T20 Cricket
Advertisment
Advertisment