/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/QczKDfpJ1Qn8l1oW5szv.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में बीते चौबीस घंटे के दौरान हुए दर्दनाक सड़क हादसों ने पाँच परिवारों को मातम में डुबो दिया। गोमतीनगर विस्तार, रहीमाबाद, बीकेटी, गोसाईंगंज और गाजीपुर में हुए इन हादसों में एक तीन वर्षीय मासूम समेत पाँच लोगों की जान चली गई।गोसाईंगंज के विक्रम कुमार अपनी पत्नी किरन और बच्चों के साथ झोपड़ी में रहते हैं। बुधवार शाम गांव से लौटते वक्त गोमतीनगर विस्तार में एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी आठ साल की बेटी कुसुम की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, जबकि विक्रम, किरन और उनकी छोटी बेटी घायल हो गए। कुसुम स्थानीय सरकारी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी।
हेलमेट पहनने के बाद भी बुजुर्ग की हो गई मौत
इसी दिन रहीमाबाद के 65 वर्षीय अशोक कुमार अवस्थी, जो रेलवे डाक विभाग से सेवानिवृत्त थे, बाइक से लौटते वक्त कार की टक्कर का शिकार हो गए। हेलमेट पहने होने के बावजूद उनकी मौत हो गई।बीकेटी के पास, सिधौली की 55 वर्षीय रामदुलारी, जो बख्शी का तालाब में एक बाग की देखरेख करती थीं, ऑटो से उतरकर बाग जा रही थीं कि तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। उछलकर पेड़ से टकराने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़े : Crime News: फांसी लगाकर आत्महत्या की दो अलग-अलग घटनाओं से मचा हड़कंप
ट्रैक्टर पीछे की ओर खिसका और बच्ची के ऊपर से गुजर गया
गाजीपुर में मजदूरी के लिए बहराइच से आए 35 वर्षीय राम रतन रात में आंधी के बाद सड़क किनारे खड़े थे कि अचानक एक वाहन ने उन्हें कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सबसे दिल दहला देने वाला हादसा गोसाईंगंज के शहजादेपुर गांव में हुआ, जहां तीन वर्षीय दिव्यांशु ट्रैक्टर पर खेलते हुए न्यूट्रल कर बैठा। ट्रैक्टर पीछे की ओर खिसका और उसके ऊपर से गुजर गया। वह सुनील कुमार का इकलौता बेटा था।इन हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा, लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।