/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/yNmQWD2Oe2PUC2FLFmCA.jpg)
इनामी को एसटीएफ ने प्रयागराज से पकड़ा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रयागराज जिले के चर्चित डकैती कांड में वांछित चल रहे 50,000 रुपये के इनामी अभियुक्त समीर को एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त समीर पर वर्ष 2022 में थाना कर्नलगंज में दर्ज डकैती के मामले में संगठित गिरोह के सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल रहने का आरोप है।
पूछताछ में कई चौकाने वाला किया खुलासा
एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड यूनिट को सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी समीर दूरदर्शन केंद्र के पास मौजूद है और फरार होने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने तत्काल घेराबंदी कर समीर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला, लेकिन पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को देते थे अंजाम
अभियुक्त समीर ने बताया कि वह प्रतापगढ़ जिले के कोहडौर थाना क्षेत्र के सुम्हा तिवारीपुर खुर्द गांव का रहने वाला है। उसका एक संगठित गिरोह है, जिसमें शहनशाह, वासिद अली, शेबू, मो. सलीम और शक्ति सिंह जैसे अपराधी सक्रिय हैं। इन लोगों ने 17 अगस्त 2022 को प्रयागराज के मनमोहन पार्क कटरा स्थित एक सरिया दुकान में हथियारों के बल पर छह लाख रुपये की डकैती की थी।घटना से पहले गिरोह ने रेकी की और एक दिन पहले अपाचे बाइक चोरी कर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई। लूट की योजना के मुताबिक सभी आरोपी अलग-अलग वाहनों से घटनास्थल पर पहुंचे थे। डकैती के बाद सभी आरोपी प्रतापगढ़ भाग गए थे और लूट की रकम आपस में बांट ली थी।
इस मामले में कई आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
एसटीएफ के मुताबिक इस मामले में पहले से कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि मो. सलीम ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। समीर पिछले काफी समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था। समीर को विधिक कार्रवाई के लिए थाना कर्नलगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अब समीर से गिरोह के अन्य सदस्यों और अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- LDA की सख्ती बेअसर, गोसाईंगंज में अवैध कांप्लेक्स की टूटी सील