Advertisment

Crime News: एसटीएफ ने सीजीएल-2025 परीक्षा में नकल गैंग के 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने सीजीएल-2025 परीक्षा में फर्जी पीएच प्रमाण पत्र और अनधिकृत स्क्राइबर/लेखक उपलब्ध कराने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार किए। लाखों रुपये और फर्जी दस्तावेज बरामद।

author-image
Shishir Patel
Photo

परीक्षा दिलाने वाला गैंग गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  येकर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा-2025 में फिजीकल हैंडीकैप्ड उम्मीदवारों के लिए नियमों के खिलाफ स्क्राइबर/लेखक उपलब्ध कराने और फर्जी पीएच प्रमाण पत्र के आधार पर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने इस कार्रवाई में गैंग लीडर सहित कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस गैंग में विभिन्न राज्यों के सदस्य इसमें शामिल 

गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग लीडर सागर पांडेय (इंदौर) के साथ विभिन्न राज्यों के अन्य सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 16 फर्जी पीएच मेडिकल सर्टिफिकेट, 13 मोबाइल फोन, 3 निर्वाचन कार्ड, 6 आधार कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 3 पैन कार्ड और लगभग 14.75 लाख रुपये नगद बरामद किए।

तीन आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया

गैंग का सरगना सागर पांडेय परीक्षा संचालन के लिए नोएडा के गौर सिटी टावर D-1 से समन्वय कर रहा था। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने तत्काल कार्रवाई की और तीन आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी बरामदियां की गईं।

उम्मीदवारों से 1–2 लाख रुपये वसूले जाते थे

एसटीएफ ने बताया कि गिरोह आनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा केंद्रों के कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर बीटेक और उच्च शिक्षा प्राप्त युवकों को उम्मीदवारों के साथ बैठाकर प्रश्नपत्र हल करवाता था। इसके एवज में उम्मीदवारों से 1–2 लाख रुपये वसूले जाते थे।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना फेस-02, नोएडा में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Advertisment

गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी

-सागर पांडेय, पुत्र गंगाधर पांडेय, निवासी महेशगार्ड लाइन, 15 बी बटालियन, इंदौर (गैंग लीडर)

-विराट कुमार, पुत्र चंद्रेश्वर दास, ग्राम विटंडीपुर, थाना जनदाहा, वैशाली, बिहार

-दुर्गेश कुमार, पुत्र सुग्रीव प्रसाद, बिरना, अमरा, थाना धानापुर, चंदौली

Advertisment

-जयप्रकाश मौर्या, पुत्र राधेश्याम मौर्या, करनपुर, थाना देहात कोतवाली मीरजापुर

-चेतन शर्मा, पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा, शिवराम कालोनी, लीम्बोदी, इंदौर (स्क्राइबर/साल्वर, शिक्षा-बीटेक)

-बसंतीलाल कुमावत, पुत्र कारूलाल कुमावत, ग्राम गॉवलोध, थाना नाहरगढ़, मंसौर, म.प्र. (स्क्राइबर/साल्वर, शिक्षा-बीटेक)

Advertisment

-रोहित कुमार सिंह, पुत्र स्व. रघुनाथ सिंह, गोविन्दपुरम, गाजियाबाद (आदर्श परीक्षा केंद्र का सेंटर हेड, इनोवेटिव व्यू कंपनी का कर्मचारी)

-नरेन्द्र सिंह, पुत्र बाबू सिंह, मदनपुर खादर, नई दिल्ली (आदर्श परीक्षा केंद्र का मैनेजर, इनोवेटिव व्यू कंपनी का कर्मचारी)

-अमित कुमार, पुत्र जितेन्द्र प्रसाद चौधरी, मुगेरीगंज, बेगूसराय, बिहार (फर्जी पीएच प्रमाण पत्र पर परीक्षा देने वाला)

-सरवन कुमार, पुत्र विमलेश कुमार, ग्राम गुरसराय, जनपद झांसी

-शरद यादव, पुत्र यशवंत सिंह, ग्राम मुसकुरा, थाना नावाबाद, जनपद झांसी

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने मिशन शक्ति 5 का किया शुभारंभ, कहा-पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, आज खुद बना रही अपना रास्ता

यह भी पढ़ें: Crime News: महिला अपराध से लेकर मुख्यालय तक, लखनऊ पुलिस में हुए महत्वपूर्ण तबादले, जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: Crime News: बार में विवाद के बाद फायरिंग, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने चार अभियुक्तों को दबोचा

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment