/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/fake-secretary-fraud-2025-08-26-21-49-35.jpg)
जमीन घोटाले का मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो खुद को केन्द्रीय सचिवालय का सचिव बताकर एलडीए और आवास विकास की जमीनें फर्जी तरीके से बेचकर करोड़ों की ठगी कर रहा था। एसटीएफ ने गिरोह के सरगना अमित कुमार और उसके साथी मुबीन अहमद को शहीदपथ, गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है।अमित कौशाम्बी और मुबीन जानकीपुरम लखनऊ का रहने वाला है। इसके पास पास कूटरचित आधार कार्ड, डीएल और पैन कार्ड, विक्रय अनुबंध पत्र व बयाना दस्तावेजों की कॉपियां, 2 मोबाइल फोन, इनोवा गाड़ी (हूटर व सायरन लगी), वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया है।
लोगों को विश्वास में लेकर जमीन बेचने का सौदा करता था
पूछताछ में अमित कुमार ने बताया कि वह खुद को सचिव बताकर प्रभाव जमाता था और लोगों को विश्वास में लेकर जमीन बेचने का सौदा करता था। असली मालिकों के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर वह खुद को मालिक बताता और करोड़ों की जमीन बेचने का सौदा करता था। हाल ही में उसने वृंदावन योजना लखनऊ में हरदोई निवासी राजीव कुमार और प्रदीप कुमार की 24 हजार वर्ग फीट जमीन को बेचने की कोशिश की। इसके लिए उसने राजीव कुमार के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनवाया और खरीदार से 19 लाख रुपये का चेक भी ले लिया।
जमीन ठगी के मामलों में जेल जा चुका है अमित
अमित कुमार पहले भी सरोजनीनगर और विभूतिखंड थानों में जमीन ठगी के मामलों में जेल जा चुका है और वर्तमान में हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर था। अब तक वह 10–12 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है।उसका साथी मुबीन अहमद इनोवा जैसी गाड़ी लेकर आता था जिसमें हूटर और वॉकी-टॉकी लगी होती थी। वह हर ठगी में अमित का सहयोग करता था । ठगी मे जो पैसे मिलते थे उसे मैं और मुबीन आपस में आधा-आधाबांट लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना गोमतीनगर विस्तार में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में दो जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार