/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/shahjahanpur-robbery-case-2025-11-16-15-32-25.jpg)
शातिर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जनपद शाहजहांपुर में हुए डकैती कांड का सफल खुलासा करते हुए कुख्यात अपराधियों के एक संगठित गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी, हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन, दस्तावेज और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई है।यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात थाना सहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में ग्राम चांदापुर के पास नागरपाल पुल से 50 मीटर पहले की गई।
बरामदगी में हथियार, दस्तावेज, लूटी गई रकम और स्कूटी शामिल
एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से 25,000 रुपये लूटी गई नकदी, दो तमंचे 315 बोर, चार जीवित कारतूस, दो मोबाइल फोन, खाद स्टॉक रजिस्टर (लूटा गया), चेकबुक, कृषक पंजिका, इ-बिल/इनवॉइस की 48 प्रतियां, घटना में प्रयुक्त स्कूटी UP16 DW 5203 बरामद किया है।
अभियुक्त हरदोई जिले में करने जा रहे थे नई वारदात
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि डकैती में शामिल दो आरोपी स्कूटी से नागरपाल पुल के पास देखे गए हैं और उनके पास हथियार भी हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ की टीम ने दबिश दी और दोनों को मौके से बिना देरी दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे घटना के बाद लूट का पैसा आपस में बांटने और हरदोई जिले के शाहबाद में नई वारदात करने जा रहे थे।
अपराधियों का काला इतिहास भी उजागर
दोनों आरोपी कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और अवैध हथियारों के मामलों में वांछित रह चुके हैं। विशेष रूप से रवि मिश्रा के खिलाफ गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सीतापुर और शाहजहाँपुर में 11 गंभीर मामले दर्ज हैं। गोपाल उर्फ मनीष ठाकुर के खिलाफ भी 5 बड़े मुकदमे, जिनमें हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामले शामिल हैं। दोनों आरोपी पहले भी 2022 में सीतापुर में बैंक मित्र की हत्या और लूट के केस में पकड़े जा चुके हैं, जहाँ मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी थी।
अभी भी बाकी छह सदस्य फरार
पूछताछ में पता चला कि पहले रेकी करते थे फिर योजनाबद्ध तरीके से लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देते थे। घटना कारित करने के बाद दूसरे राज्यों में जाकर महीनों छिपे रहते थे। इसके बाद मौका देखकर फिर वापस लौटकर वारदात को करते थे। एसटीएफ का मानना है कि यह गिरोह प्रदेश भर में कई अनसुलझी वारदातों में शामिल रहा है। दोनों के खिलाफ थाना सहरामऊ दक्षिणी में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। स्थानीय पुलिस अब गिरोह के बाकी छह सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
Road Accident:लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, सभी की मौके पर मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तस्कर चंदन गुप्ता गिरफ्तार, 30 लाख की अफीम बरामद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us