/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/stf-2025-10-12-21-39-12.jpg)
पचास हजार का इनामी गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्त गोंडा जिले के थाना कर्नलगंज से वांछित है।एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार दीक्षित ने बताया कि गोंडा जिले के थाना कर्नलगंज में दर्ज मुकदमे में वांछित 50 हजार का इनामी सूरज कुमार लखनऊ में छिपकर रह रहा है।
लगभग 3 वर्षों से गोंडा के ग्राम गद्दोपुर आता जाता था
एसटीएफ निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी की टीम ने उसे इन्दिरा नगर के सिद्धि इण्टर प्राइजेज के पास से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ पर उसने बताया कि वह गन्ना कटाई के सीजन में लगभग 3 वर्षों से गोंडा के ग्राम गद्दोपुर आता जाता था। इसी साल मई माह 2025 में उसी गाँव की रहने वाले एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर शादी करने का लालच देकर अपने घर सीतापुर ले आया। कुछ दिन बाद वह लड़की अपने गाँव चली गयी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद भागकर चलाा गया था राजस्थान
इसी सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज, गोण्डा में इसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत होने के बाद वह भागकर राजस्थान चला गया। वहां कुछ दिन रहने के बाद लखनऊ आ गया और यही पर छिपकर रह रहा था। पूर्व में भी उसके विरूद्ध सीतापुर जिले के एक थाना में मुकदमा दर्ज था, जिसमें जेल भी गया था। गिरफ्तार इनामी बदमाश के खिलाफ़ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए थाना करनैलगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
काठमांडू में खराब मौसम, बैंकॉक से आ रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंगLucknow News:काठमांडू में अचानक खराब हुए मौसम के चलते रविवार को थाई लायन एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। यह विमान बैंकॉक से काठमांडू जा रहा था, जिसमें 134 यात्री सवार थे।एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, थाई लायन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या SL-220 रविवार दोपहर 11:45 बजे बैंकॉक से रवाना हुई थी और इसका 1:50 बजे काठमांडू पहुंचने का शेड्यूल था। लेकिन निर्धारित समय से पहले ही काठमांडू का मौसम अचानक बिगड़ गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से लैंडिंग की अनुमति न मिलने पर विमान लगभग आधे घंटे तक काठमांडू के आसमान में चक्कर लगाता रहा। विमान दोपहर 3:05 बजे लखनऊ में सुरक्षित लैंड हुआबाद में सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। विमान दोपहर 3:05 बजे लखनऊ में सुरक्षित लैंड हुआ। एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा जांच के साथ जरूरी व्यवस्था की, लेकिन सभी यात्री उसी दौरान सवा घंटे तक विमान के अंदर ही बैठे रहे।मौसम सामान्य होने और काठमांडू ATC से अनुमति मिलने के बाद विमान को शाम 4:20 बजे पुनः काठमांडू के लिए रवाना कर दिया गया।एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, यह एक रूटीन डायवर्जन प्रक्रिया थी, जिसमें सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित रहे। |