Advertisment

Lucknow News: बिना लाइसेंस चल रही शराब-बीयर दुकानों और बारों पर कड़ी कार्रवाई, नौ प्रतिष्ठान सील

लखनऊ में नगर निगम की टीम ने बिना ट्रेड लाइसेंस के चल रही नौ शराब-बीयर दुकानों और बारों को सील कर दिया। इसमें हुसड़िया चौराहा, कमता विक्रांतखंड, साइबर हाइट्स, पलासियो मॉल, अहिमामऊ और मल्हौर के प्रतिष्ठान शामिल हैं।

author-image
Shishir Patel
Liquor Shops

बिना लाइसेंस के चल रही शराब-बीयर की दुकानों पर कार्रवाई करतीं नगर निगम की टीम।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर रविवार को नगर निगम की टीम ने बिना ट्रेड लाइसेंस के चल रही शराब-बीयर दुकानों और बारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जोन 4 की टीम ने नौ प्रतिष्ठानों को सील कर दिया। इस कार्रवाई में गोमती नगर और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया।

यह कार्रवाई बिना लाइसेंस चल रहे प्रतिष्ठानों के खिलाफ की गई

हुसड़िया चौराहे स्थित मॉडल शॉप, कमता विक्रांतखंड की मॉडल शॉप, साइबर हाइट्स में जाओ बार और जलवा बार को सील किया गया। इसके अलावा पलासियो मॉल की दो शराब दुकानें, अहिमामऊ बाजार की अंग्रेजी शराब व बीयर शॉप और मल्हौर स्थित एक मॉडल शॉप पर भी ताला लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई बिना लाइसेंस चल रहे प्रतिष्ठानों के खिलाफ की गई है।

नगर निगम की टीम ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी

जोनल अधिकारी संजय यादव और टैक्स सुपरिटेंडेंट अनुराग उपाध्याय की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई में नगर निगम की टीम ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी। कुछ प्रतिष्ठानों ने रविवार शाम तक अपने लाइसेंस शुल्क का भुगतान कर दिया, जिसके बाद उन्हें दुकान और बार खोलने की अनुमति दे दी गई।

नियमित लाइसेंस नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य 

नगर निगम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी बिना ट्रेड लाइसेंस चल रही किसी भी शराब-बीयर दुकान या बार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान कानून का पालन सुनिश्चित करने और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जारी रहेगा।इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि नगर निगम और प्रशासन कानून के उल्लंघन पर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेंगे और सभी प्रतिष्ठानों को नियमित लाइसेंस नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: आतंकवादी और बम की सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर रोकी गई विक्रमशिला ट्रेन

यह भी पढ़ें: Crime News: गोमतीनगर की ज्वेलरी कंपनी में करोड़ों की चोरी का खुलासा, महिला कर्मचारी और पति पर आरोप

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: नाका थाना क्षेत्र में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment