/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/amity-university-lucknow-2025-09-06-10-02-57.jpg)
छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कैंपस की पार्किंग में बीएएमएलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र शिखर की उसके ही सहपाठियों ने जमकर पिटाई कर दी। कार में बैठाकर छात्र को लगातार थप्पड़ मारे गए और गालियां दी गईं। पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया, जिससे पीड़ित छात्र सदमे में चला गया है और उसने कॉलेज जाना तक छोड़ दिया है।जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त को शिखर अपने दोस्त सौम्य सिंह यादव के साथ कॉलेज आया था। जैसे ही वह पार्किंग में पहुंचा, तभी सहपाठी जान्हवी मिश्रा अपने साथियों आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के साथ वहां आ धमकी।
जान्हवी और उसके साथियों ने मारे 50 से 60 थप्पड़
आरोप है कि उन्होंने पहले से ही मारपीट की योजना बना रखी थी। कार में बैठते ही शिखर पर गालियां बरसाई गईं और उसे ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे गए। चूंकि शिखर हाल ही में हुए एक्सीडेंट के कारण छड़ी के सहारे चल रहा था, इसलिए वह खुद का बचाव भी नहीं कर पाया।पीड़ित छात्र ने बताया कि जान्हवी और उसके साथियों ने उसे 50 से 60 थप्पड़ मारे और इस दौरान उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। बाद में मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया गया, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया। परिजनों का कहना है कि बेटे की हालत लगातार बिगड़ रही है और वह अवसाद की स्थिति में पहुंच गया है।
लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट को डेढ़ मिनट में मारे 26 थप्पड़ pic.twitter.com/RCSxgdB2cv
— shishir patel (@shishir16958231) September 6, 2025
पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के पिता मुकेश कुमार केसरवानी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारियों के बाद ही विवाद का असली कारण सामने आ पाएगा।बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एमिटी यूनिवर्सिटी किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में आई हो। इससे पहले भी कैंपस में मारपीट और चाकूबाजी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। इस ताजा मामले ने एक बार फिर यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश यादव ने क्यों कहा? भाजपा माल तो दे सकती है, लेकिन 'मान' नहीं दे सकती
यह भी पढ़ें :उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा : हाईकोर्ट ने पूछा, परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा में छूट क्यों नहीं दी गई?
यह भी पढ़ें :UP News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हाईकोर्ट से राहत, सम्मन आदेश और आरोप पत्र निरस्त