Advertisment

Crime News: एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्र की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में बीएएमएलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र शिखर की सहपाठियों ने पार्किंग में बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि जान्हवी मिश्रा और उसके साथियों ने छात्र को कार में बैठाकर 50 से 60 थप्पड़ मारे, गालियां दीं और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

author-image
Shishir Patel
Amity University Lucknow

छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कैंपस की पार्किंग में बीएएमएलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र शिखर की उसके ही सहपाठियों ने जमकर पिटाई कर दी। कार में बैठाकर छात्र को लगातार थप्पड़ मारे गए और गालियां दी गईं। पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया, जिससे पीड़ित छात्र सदमे में चला गया है और उसने कॉलेज जाना तक छोड़ दिया है।जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त को शिखर अपने दोस्त सौम्य सिंह यादव के साथ कॉलेज आया था। जैसे ही वह पार्किंग में पहुंचा, तभी सहपाठी जान्हवी मिश्रा अपने साथियों आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के साथ वहां आ धमकी।

जान्हवी और उसके साथियों ने मारे 50 से 60 थप्पड़

आरोप है कि उन्होंने पहले से ही मारपीट की योजना बना रखी थी। कार में बैठते ही शिखर पर गालियां बरसाई गईं और उसे ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे गए। चूंकि शिखर हाल ही में हुए एक्सीडेंट के कारण छड़ी के सहारे चल रहा था, इसलिए वह खुद का बचाव भी नहीं कर पाया।पीड़ित छात्र ने बताया कि जान्हवी और उसके साथियों ने उसे 50 से 60 थप्पड़ मारे और इस दौरान उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। बाद में मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया गया, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया। परिजनों का कहना है कि बेटे की हालत लगातार बिगड़ रही है और वह अवसाद की स्थिति में पहुंच गया है।

पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के पिता मुकेश कुमार केसरवानी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारियों के बाद ही विवाद का असली कारण सामने आ पाएगा।बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एमिटी यूनिवर्सिटी किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में आई हो। इससे पहले भी कैंपस में मारपीट और चाकूबाजी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। इस ताजा मामले ने एक बार फिर यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश यादव ने क्‍यों कहा? भाजपा माल तो दे सकती है, लेकिन 'मान' नहीं दे सकती

यह भी पढ़ें :उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा : हाईकोर्ट ने पूछा, परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा में छूट क्यों नहीं दी गई?

यह भी पढ़ें :UP News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हाईकोर्ट से राहत, सम्मन आदेश और आरोप पत्र निरस्त

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment