Advertisment

Crime News: नगराम थाना क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर का सफल खुलासा, मृतक की पत्नी और मामा सहित 3 गिरफ्तार

यूपी की राजधानी में लखनऊ पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, मृतक की पत्नी और मामा सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल गमछा और मोटरसाइकिल बरामद।

author-image
Shishir Patel
Photo

नगराम में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते डीसीपी दक्षिणी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना नगराम और सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की संयुक्त पुलिस टीम ने एक ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों में मृतक रामफेर के मामा बसंतलाल, मृतक की पत्नी मीरा और एक अन्य आरोपी केतार शामिल हैं। हत्या में प्रयुक्त काला गमछा और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

19 सितंबर को सलेमपुर के पास नाले में मिला था युवक का शव 

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 19 सितंबर को थाना नगराम क्षेत्र के सलेमपुर के पास नाले में शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान रामफेर (35) पुत्र स्व. रामेश्वर निवासी छतौनी, थाना नगराम के रूप में हुई।मृतक के भाई सुरेश चंद्र की तहरीर पर थाना नगराम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने मैनुअल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले का सफल अनावरण करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

प्रेम संबंध के रामफेर को उतारा था मौत के घाट 

पूछताछ में बसंतलाल ने स्वीकार किया कि वह और मृतक की पत्नी मीरा एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थे। रामफेर शराब का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी को मारपीट करता था। इस कारण मीरा और बसंतलाल ने मिलकर रामफेर को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई।

Advertisment

बसंतलाल और मीरा ने केतार के साथ मिलकर रामफेर को पिलाई शराब, फिर की हत्या 

 18 सितंबर को गाँव में भजन कीर्तन के दौरान सभी की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए बसंतलाल और मीरा ने केतार के साथ मिलकर रामफेर को शराब पिलाई और नशे में होने पर उसका गला घोंट दिया। हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के खिलाफ गाँव के ही विपक्षी के खिलाफ आरोप लगाकर तहरीर भी दी थी।थाना नगराम और सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की संयुक्त टीम ने मामले को सुलझाया। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने टीम को 25,000 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

-बसंतलाल, पुत्र सिद्धनाथ, ग्राम बहादुरखेड़ा उफरापुर, थाना बछरावां, रायबरेली, उम्र 42 वर्ष

Advertisment

-केतार, पुत्र रामकिशुन, ग्राम करदहा, थाना मौरावा, उन्नाव, उम्र 35 वर्ष

-मीरा, पत्नी स्व. रामफेर, ग्राम छतौनी, थाना नगराम, लखनऊ, उम्र 32 वर्ष 

यह भी पढ़ें: प्‍यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्‍फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा

यह भी पढ़ें: Crime News: एडीजी डा. रामकृष्ण स्वर्णकार ने किया 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का निरीक्षण, जवानों से संवाद कर दिए दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ 40 लाख रुपये का स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment