/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/stf-2025-08-25-16-40-53.jpg)
धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे आरोपी सुधीर केसरवानी को एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर रविवार देर रात भिवंडी के शांति नगर स्थित एक होटल से उसे दबोच लिया गया।
केसरवानी के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुधीर केसरवानी प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। उसके खिलाफ वर्ष 2023 में जॉर्जटाउन थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मुकदमा बाघम्बरीगद्दी अल्लापुर निवासी शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ था, जिसमें सुधीर केसरवानी और उसके सहयोगी नीरज कुमार उर्फ सल्लू पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया गया था।
सुधीर केसरवानी मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार से फरार था
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही सुधीर फरार चल रहा था। उसकी तलाश में एसटीएफ टीम लगातार जुटी थी। आखिरकार टीम प्रभारी जयप्रकाश राम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Crime News: निगोहां में विधायक की स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलटी, चार बाइकों को मारी टक्कर
यह भी पढ़ें: फतेहपुर में बारिश के दौरान कच्चा घर ढहने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार घायल