/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/sarojini-nagar-2025-08-25-12-16-29.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में दहेज प्रताड़ना का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली रूबी नामक महिला ने अपने पति, जो कानपुर के काकादेव थाने में दरोगा के पद पर तैनात है, और सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़िता का कहना है कि शादी के समय मायके वालों ने लाखों रुपये नकद और घरेलू सामान दिए थे, लेकिन इसके बावजूद पति और ससुरालवाले लगातार 10 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
बेहोशी की हालत में लखनऊ लाई गई थी महिला
रूबी का आरोप है कि पति विशाल सिंह और सास अनीता उसे नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश कर देते थे और कई बार खाना तक नहीं देते थे। 20 सितंबर 2023 को उसकी मां उसे गंभीर हालत में ससुराल से लखनऊ लेकर आईं। तब से वह अपने तीन साल की बेटी के साथ मायके में रह रही है।
नौकरी लगने के बाद बदला व्यवहार
पीड़िता ने बताया कि पति को 2022 में मृतक आश्रित कोटे से दरोगा की नौकरी मिली। इसके बाद उसका रवैया पूरी तरह बदल गया और वह दहेज में 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा। मांग पूरी न करने पर मारपीट और दूसरी शादी की धमकी दी जाती रही।रूबी ने बताया कि अब तक न तो भरण-पोषण मिल रहा है और न ही किसी तरह की मदद। वहीं, सरोजनीनगर थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज