/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/steering-rod-break-2025-08-25-14-33-10.jpg)
विधायक की स्काॅर्पियों पलटी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रायबरेली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक स्टेयरिंग का रॉड टूटने से नियंत्रण होकर सड़क किनारे खड़ी चार बाइकों से टकरा गई और पलट गई। गाड़ी के चारों पहिए ऊपर हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो जैसे ही श्रीराम ऑटो सर्विस के पास पहुंची, अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़ीं चार बाइकों को जोरदार टक्कर मारते हुए करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गई। इसके बाद गाड़ी सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन सभी बाल-बाल बच गए।
स्कॉर्पियो रायबरेली के घंटाघर निवासी करण लोधी चला रहे थे
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो रायबरेली के घंटाघर निवासी करण लोधी चला रहे थे। उनके साथ उनका दोस्त रामदुलारे भी मौजूद था। दोनों लखनऊ से रायबरेली लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से गाड़ी को सड़क से हटवाया।स्कॉर्पियो के पीछे विधायक लिखा हुआ था पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वाहन के स्वामित्व तथा विधायक लिखे होने की सच्चाई की भी पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज