/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/sujeet-pandey-ips-2025-06-30-08-11-40.jpg)
आईपीएस सुजीत पाण्डेय लखनऊ जोन के एडीजी नियुक्त ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इस फेरबदल के तहत आईपीएस सुजीत पाण्डेय को लखनऊ जोन का नया अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह पीएसी मुख्यालय में एडीजी के पद पर तैनात थे।
सुजीत पाण्डेय का लखनऊ से रहा गहरा नाता
आईपीएस सुजीत पाण्डेय का लखनऊ से गहरा नाता रहा है। वह लखनऊ कमिश्नरेट के पहले पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं और राजधानी में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उनकी सख्त कार्यशैली और तेज निर्णय क्षमता को लेकर वे अक्सर चर्चा में रहे हैं।
मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के हैं निवासी
बिहार के भागलपुर जिले के मूल निवासी सुजीत पाण्डेय 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अपने करियर के शुरुआती सात वर्षों में उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में सेवाएं दीं। सीबीआई में कार्यरत रहते हुए उन्होंने मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों की जांच के दौरान नांदणी ग्राम समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नेतृत्व किया, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्रनर के रूप में सौंपी गई थी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश में वह एक दर्जन से अधिक जिलों में एसपी, एसएसपी और डीआईजी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यूपी एसटीएफ में भी कुछ समय के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली थीं। एडीजी प्रयागराज के बाद उन्हें लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया था। अब एक बार फिर उन्हें लखनऊ जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत
यह भी पढ़ें :Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन
यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल