लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित बेहटा बाजार के किसान खाद भंडार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने खाद की उपलब्धता, वितरण प्रक्रिया और किसानों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उर्वरक वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए और किसी भी किसान को खाद प्राप्त करने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।
कालाबाजारी पर सख्त निगरानी
कृषि मंत्री ने कहा की किसानों को समय पर और वाजिब कीमत पर खाद उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। खाद वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खाद की जमाखोरी और कालाबाजारी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने खाद भंडार में स्टॉक, बिक्री रजिस्टर और दर सूची की जांच की। साथ ही, उपस्थित किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। मंत्री के निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और खाद केंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- 'जीरो गार्बेज सिटी’ बनने की तरफ लखनऊ : शिवरी में तीसरा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शुरू, तैयार होगी RDF और कंपोस्ट
यह भी पढ़ें- SGPGI में बंपर भर्ती : नर्सिंग ऑफिसर समेत 1397 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करना होगा आवेदन
यह भी पढ़ें- UP News: अखिलेश यादव का तंज : जीरो टॉलरेंस की बात कहने वालों की पॉलिसी अब जीरो हो गई है