/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/arun-kumar-2025-10-21-21-33-30.jpg)
सफाई कर्मी की मौत पर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करते परिजन व अन्य ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कैंट क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यासागर कॉलोनी, कटेहरी बाग निवासी 48 वर्षीय अरुण कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने परिचित दंपती और एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और परिजनों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें आनन-फानन में मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि अरुण ने सोमवार रात गेस्ट हाउस में कमरे में पड़ोसी विकास रावत , पश्चिम बंगाल के अमन और उसकी पत्नी विमला के साथ पार्टी की थी।
लखनऊ में कैंट थाना क्षेत्र में
— shishir patel (@shishir16958231) October 21, 2025
हत्या के बाद नीलमथा के कटहरी बाग स्थित विजय नगर चौराहे पर युवक अरुण का शव रखकर प्रदर्शन करते परिजन। pic.twitter.com/XotN6SjKid
विजय नगर चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम
परिजनों ने आरोप लगाया कि अरुण की हत्या रची-रचाई साजिश के तहत की गई है।गुस्साए परिजनों ने विजय नगर चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपी दंपती के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। स्थिति की गंभीरता देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और न्याय का भरोसा दिलाया।
लुलु माॅल में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे अरुण
थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बताया कि मृतक अरुण कुमार लुलु मॉल में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने विकास, अमन और विमला को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। ।अधिकारियों के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है । फिलहाल, पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
युवक पर जानलेवा हमला, धारदार हथियारों से किया वार
![]()
Crime News:राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में दीपावली की बधाई देने निकले युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को नाजुक हालत में केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। अजय गंभीर रूप से घायल हो गएजानकारी के मुताबिक, कटोरा तालाब निवासी अजय गोस्वामी (25) दीपावली के अवसर पर 21 अक्टूबर की रात अपने परिचितों को शुभकामनाएं देने घर से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में लाल बहादुर उर्फ लाला रावत, वीरेंद्र, छोटू रावत, ऋषि, गुड्डू, आजाद रावत, सुधा रावत, लवकुश रावत समेत 10–15 लोगों ने मिलकर उन पर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने बांका और चापड़ जैसे धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांचघटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पिता नंदकिशोर गोस्वामी ने थाना पारा में तहरीर देकर सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।थाना पारा पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। |
रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी, आत्महत्या की आशंका
![]()
Crime News:बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सई नदी के पुल के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर हरौनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।लोको पायलट ने पुलिस को जानकारी दी कि सुबह करीब 10:30 बजे लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही ट्रेन के आगे एक व्यक्ति आत्महत्या के इरादे से लेट गया। टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिलापुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसके शरीर पर सफेद शर्ट, नीले रंग की पैंट और काले बिंदीदार कपड़े थे। टक्कर की वजह से चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है।हरौनी पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर भी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। |
यह भी पढ़े : UP News : पंजाब के लिए यूपी से भेजा गया 1,000 क्विवंटल उन्नत किस्म का गेहूं बीज
यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता