/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/gAd2Lc3a7qmXc1kh3Q8D.jpg)
शिक्षक भर्ती आंदोलन पर अखिलेश बोले—रोटी ना दे सकी सरकार Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में चल रहे शिक्षक भर्ती आंदोलन का एक वीडियो शेयर कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर तीखा हमला बोला है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभ्यर्थी हाथों में सूखी रोटी लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जो सरकार के खिलाफ उनकी नाराजगी और बेरोजगारी की स्थिति को दर्शाता है।
भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम
अखिलेश यादव ने इस वीडियो को साझा करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की है कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। इसके कारण योग्य उम्मीदवारों को सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताना पड़ रहा है। रोटी हाथ में लेकर प्रदर्शन करना एक प्रतीकात्मक कदम है, जो यह दर्शाता है कि नौकरी न मिलने से युवाओं को अपनी आजीविका चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
2 जून की रोटी का संघर्ष’ चिंतनीय
सपा अध्यक्ष ने लिखा कि प्रयागराज में शिक्षा चयन बोर्ड के सामने बेसिक शिक्षक के अभ्यर्थियों और लखनऊ के इको गार्डन में प्रदेश भर के शिक्षामित्रों के ‘2 जून को 2 जून की रोटी के संघर्ष’ का प्रदर्शन सच में चिंतनीय है क्योंकि एक तरफ 7 सालों से शिक्षा चयन बोर्ड की बेसिक शिक्षकों की वैकेंसी नहीं आई है और दूसरी तरफ़ शिक्षा मित्रों को मात्र 11 महीने ही वेतन मिलता है और वो भी केवल 10 हज़ार प्रति माह। शिक्षामित्र जानते हैं कि रोटी को थाली की तरह बजाने से आवाज़ नहीं आती है, इसीलिए वो ‘सोती सरकार’ को जगाने के लिए गुहार-पुकार का भी सहारा ले रहे हैं।
शिक्षकों की अनदेखी कर रही भाजपा सरकार
अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि केवल परिवारवाले ही ये जानते हैं कि चंद पैसों में परिवार चलाना कितना मुश्किल होता है। हम हर शिक्षामित्र और उनके परिवार के साथ हैं। शिक्षक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!" एक अन्य पोस्ट में अखिलेश ने लिखा कि हम समस्त शिक्षक वर्ग और उनके परिवारों के साथ हैं, जिन्हें वेतन के नाम पर चंद पैसे मिल रहे हैं, उनके साथ भी और जो भाजपा सरकार आने के बाद से सालों साल से शिक्षक बनने का कभी न ख़त्म होने वाला इंतजार कर रहे हैं, उनके साथ भी।
यह भी पढ़ें- बिजली संकट ने बढ़ाई गर्मी की मार, लखनऊ में आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती
यह भी पढ़े : Lucknow News: पालीटेक्निक चौराहे पर सुबह 9 बजे से लगने लगता है भीषण जाम
यह भी पढ़े : Lucknow weather report: लखनऊ में तेज धूप के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही