/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/lucknow-suicide-2-2025-10-29-22-18-59.jpg)
किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी ने बुधवार दोपहर आत्महत्या कर ली। घटना शुभम सिटी, पंडित खेड़ा की है, जहां जपजी कौर उर्फ रज्जी (उम्र 16 वर्ष), पुत्री सगलदीप सिंह ने अपने घर में छत पर जाने के लिए लगी लोहे की सीढ़ी में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी
सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाकर परिजनों के समक्ष पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की गई और पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी भेज दिया गया।फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सिविल अस्पताल कैंटीन में मिला अचेत, डॉक्टरों ने किया मृत घोषितLucknow Crime:राजधानी हजरतगंज थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल परिसर स्थित कैंटीन में काम करने वाला मयंकर उर्फ दीपू (उम्र 25 वर्ष), पुत्र चेतराम, निवासी जालिमपुरा मंडौर सुमरावा लहरपुर, थाना तंबौर, जनपद सीतापुर, बुधवार रात अचेत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दीसूचना पर पहुंची पुलिस ने मयंकर को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। |
बुलेट से पीछा कर स्कूटी सवार दो किशोरों पर किया हमला, दोनों घायलLucknow Crime:राजधानी में दिनदहाड़े दबंगई का मामला सामने आया है। राजाजीपुरम के टिकैतराय एलडीए कॉलोनी निवासी रवीन्द्र श्रीवास्तव के बेटे अरनव श्रीवास्तव (16) और उसके दोस्त अंश सिंह पर बदमाशों ने बुलेट से पीछा कर हमला कर दिया। दोनों किशोर बी-ब्लॉक की ओर स्कूटी से जा रहे थे जब रास्ते में कम्यूनिटी सेंटर के पास 15-20 युवक आपस में भिड़े हुए मिले। जान बचाने के लिए अरनव स्कूटी लेकर भागने लगाअरनव ने स्कूटी धीमी की तो झगड़ रहे युवकों में से 7-8 लोग उन्हें दूसरे गुट का समझकर दौड़ पड़े। जान बचाने के लिए अरनव स्कूटी लेकर भागने लगा, लेकिन कुछ युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर उनके पीछे लग गए। पीछा करते हुए उन्होंने अंश पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने अरनव की स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया और उसकी भी पिटाई की। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गयाघटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल किशोरों को आरएलबी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तालकटोरा इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि इलाज के बाद परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। |
बाइक सवार बदमाशों ने सिगरेट सेल्समैन से 15 हजार का सामान लूटाLucknow Crime:राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र के निरालानगर इलाके में मंगलवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने सिगरेट सेल्समैन अमरनाथ राजपूत से 15 हजार रुपये का सामान लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।मड़ियांव के केशवनगर द्वितीय निवासी अमरनाथ राजपूत सिगरेट व पान मसाले की दुकानों पर सप्लाई का काम करते हैं। वह यहियागंज मार्केट से माल लेकर सप्लाई के लिए निकले थे। बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थीनिरालानगर में डॉ. संदीप गर्ग की क्लीनिक के पास तीन बदमाशों ने उनकी बाइक ओवरटेक कर रोकी, चाबी निकाल ली और धमकाते हुए बैग लूटकर भाग निकले। बैग में करीब 15 हजार रुपये का माल और कुछ जरूरी कागजात थे।सूचना पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की, लेकिन लुटेरे नहीं मिले। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने और मोबाइल टावर लोकेशन से सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है। |
यह भी पढ़ें: काकोरी पेशाब कांड पर फूटा गुस्सा: थाने का घेराव, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज
यह भी पढ़ें: Crime News :बाराबंकी पुलिस ने गैर जनपद इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us