Advertisment

Crime News : शाइन सिटी घोटाले में वांछित तेज नारायण शुक्ला गिरफ्तार, नेपाल से भागकर लौटा था भारत

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज घोटाले में वांछित आरोपी तेज नारायण शुक्ला को मथुरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर निवेशकों से ठगी के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं और 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।

author-image
Shishir Patel
EOW

शाइन सिटी घोटाले में वांछित तेज नारायण शुक्ला गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू ) की टीम ने बहुचर्चित शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज धोखाधड़ी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी तेज नारायण शुक्ला को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गोमती नगर थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमें के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

तेज नारायण शुक्ला शाइन सिटी ग्रुप की ‘बाहुबली टीम’ का अध्यक्ष था

ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया कि तेज नारायण शुक्ला शाइन सिटी ग्रुप की ‘बाहुबली टीम’ का अध्यक्ष था। वह निवेशकों को फर्जी और आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर करोड़ों रुपये कंपनी में निवेश करवाता था। आरोपी के विरुद्ध गोमती नगर थाने में दो अन्य मुकदमे – अपराध संख्या 887/2021 और 888/2021 दर्ज हैं, जिनकी विवेचना भी ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही है। दोनों मामलों में कोर्ट द्वारा उसके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट भी जारी किए गए थे।

नेपाल में वह करीब 30 दिन तक नेपाल पुलिस की कस्टडी में रहा

जानकारी के अनुसार, धोखाधड़ी की घटना के बाद तेज नारायण शुक्ला, शाइन सिटी के मुख्य आरोपी राशिद नसीम के साथ भारत से फरार होकर नेपाल भाग गया था। नेपाल में वह करीब 30 दिन तक नेपाल पुलिस की कस्टडी में रहा, जहां से उसे भारत लाया गया। अब ईओडब्ल्यू आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे राशिद नसीम और अन्य सह-अभियुक्तों से जुड़ी कई अहम जानकारियां निकलने की संभावना है।तेज नारायण शुक्ला के खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित था।ईओडब्ल्यू की गिरफ्तारी टीम की इस सफलता को निवेशकों के हित में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, बेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार, 1.07 करोड़ नकद बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: वाराणसी में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF ने दबोचा मुख्य सप्लायर, बड़ी मात्रा में असलहा व उपकरण बरामद

यह भी पढ़ें: लखनऊ में रहने वाले मनीष पर पुलिस ने की गैंगस्टर कार्रवाई , मथुरा की सम्पत्ति कुर्क

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment