/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/telemedicine-2025-06-29-10-18-17.jpg)
कैंसर-लोहिया संस्थान में जल्द शुरु होगी टेलीमेडिसिल सेवा Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान (KSSSCI) और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DrRMLIMS) में जल्द टेली टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू होने जा रही है। इससे कैंसर के मरीज समेत अन्य रोगी घर बैठे फोन से विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे। जिससे उन्हें बार-बार इलाज के लिए लखनऊ नहीं आना पड़ेगा।
समय पर कैंसर का पता चल सकेगा
कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि टेलीमेडिसिन के जरिए कैंसर का समय पर पता चल सकेगा और इलाज शुरू होगा। जिले के अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों के डाक्टरों को भी ऑनलाइन ट्रेनिंग मिलेगी। संस्थान में पब्लिक हेल्थ विभाग के अध्यक्ष व टेलीमेडिसिन के नोडल अधिकारी डा. आयुष लोहिया ने बताया कि कैंसर की बीमारी तेज वृद्धि हो रही है। संस्थान जल्द ही सरकार के साथ मिलकर राज्य में कैंसर के इलाज के लिए टेलीमेडिसिन शुरू करेगा।
38 जिलों में डे-केयर सेंटर चिह्नित
प्रदेश में गैर संक्रामक रोग (एनसीडी) की नोडल अधिकारी डा. अल्का शर्मा ने बताया कि यूपी में कैंसर के इलाज के लिए 38 डे-केयर सेंटर चिह्नित किए गए हैं। इनमें 11 सेंटरों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है। इन केंद्रो पर मरीजों को जांच, इलाज, पेन क्लीनिक, रेफरल व जागरुकता की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। केजीएमयू में टेलीमेडिसिन की नोडल अधिकारी डा. शीतल वर्मा के मुताबिक, कैंसर संस्थान की सेवा को ई-संजीवनी पोर्टल से जोड़ा जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज इसका लाभ उठा सकें। केजीएमयू जिला अस्पतालों और मेडिकल कालेजों के डाक्टरों को कैंसर के इलाज में ट्रेनिंग मुहैया कराएगा।
फॉलोअप के लिए दोबारा आना नहीं पड़ेगा
लोहिया अयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. केएम सिंह ने बताया कि ओपीडी में कई ऐसे मरीज आते हैं, जो सामान्य वायरल या सर्दी-खांसी से पीड़ित होते हैं। ऐसे रोगियों को सीएचसी-पीएचसी में इलाज मिल सकता है। सामानय मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण गंभीर रोगियों का इलाज प्रभावित होता है। इसलिए लोहिया संस्थान में जल्द टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू होने जा रही है। जिससे सामान्य परेशानी वाले मरीजों को फॉलोअप के लिए दोबारा आने की जरूरत नहीं होगी। फोन के जरिये, इलाज मुहैया कराया जाएगा। भविष्य में टेलीमेडिसिल बेतहर विकल्प साबित होगा। इसके अलावा संस्थान में ग्रीन ओपीडी भी शुरू होने जा रही है। यह रोजाना इमरजेंसी में शाम चार से रात 10 बजे तक चलेगी। नई व्यवस्था से भीड़ कम करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें :UP News: राष्ट्रपति मुर्मु की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर : सीएम योगी
यह भी पढ़ें :निजीकरण के विरोध पर अभियंताओं को बनाया जा रहा निशाना : ऑफिसर एसो ने कहा- आंदोलन होगा तेज
यह भी पढ़ें :Lucknow weather update: लखनऊ में आज से शुरू हो सकता है बारिश का दौर, पारा और गिरेगा
यह भी पढ़े : Crime News: ईगल मोबाइल टीम को डीसीपी ने दिए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश