Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय : बीटेक के 10 छात्र-छात्राओं स्टुफिट टेक्नोलॉजी में इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के बीटेक 2026 बैच के 10 छात्र-छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित टेक कंपनी स्टुफिट में इंटर्नशिप के लिए हुआ है।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय के बीटेक छात्रों का स्टुफिट कंपनी में इंटर्नशिप के लिए चयन Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के बीटेक 2026 बैच के 10 होनहार छात्र-छात्राओं ने प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी कंपनी स्टुफिट में इंटर्नशिप हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस सफलता पर छात्रों को बधाई दी है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय अधिष्ठाता एके सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कई चरणों में हुई चयन प्रक्रिया 

कुलपति ने कहा की यह सफलता हमारे छात्रों की प्रतिबद्धता, तकनीकी निपुणता और संस्थान द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षण का परिणाम है। हमें विश्वास है कि यह इंटर्नशिप उन्हें उद्योग जगत की वास्तविक चुनौतियों को समझने और उनके अनुरूप स्वयं को विकसित करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। प्लेसमेंट सेल प्रभारी हिमांशु पाण्डेय ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया स्टुफिट कंपनी द्वारा आयोजित की गई, जिसमें असेसमेंट टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू तथा मैनेजरियल इंटरव्यू जैसे कई चरण शामिल थे। इन सभी चरणों में सफल प्रदर्शन करते हुए 10 छात्र-छात्राओं ने इंटर्नशिप के लिए स्थान प्राप्त किया।

इस दस छात्र-छात्राओं की मिला जॉब 

बीटेक (सीएसई -एआई) के चार छात्र-छात्राएं-अरिंदम शुक्ला, मोहित यादव, विश्वजीत कुमार एवं मेघा गुप्ता, तथा बीटेक (सीएसई) के छह छात्र-छात्राएं—आदित्य वर्धन सिंह, शौर्य बाजपेयी, आयुष जिंदल, प्रिन्सी बल्लभ, गर्व मित्तल और आयुष पाल ने सफलता अर्जित की है। यह इंटर्नशिप छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, यूआई/यूएक्स डिजाइनिंग, और डेटा एनालिटिक्स जैसे अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में व्यावसायिक अनुभव प्रदान करेगी। चयनित विद्यार्थियों को प्रदर्शन आधारित पांच हजार से दस हजार प्रति माह का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी 18 को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

Advertisment

यह भी पढ़ें- उड़ान भरते ही गोता खाया विमान, दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज समेत इन इलाकों में बिजली रहेगी ठप, जानें कितने घंटे बाद आएगी

Advertisment
Advertisment