/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/police-2025-10-25-19-57-37.jpg)
झाड़ियों में पड़ा मिला बक्शा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ईशापुर में शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात का खुलासा सुबह होने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीछे के दरवाजे से घर के अन्दर घुसे बदमाश
जानकारी के मुताबिक, ग्राम ईशापुर निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद अपने परिवार के साथ शुक्रवार रात घर में सोए हुए थे। इसी दौरान चोर पीछे के दरवाजे से घर में दाखिल हुए और अलमारी व बक्सों के ताले तोड़कर करीब 350 ग्राम चांदी के गहने, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, टोप्स, पायल, करधनी और लगभग 5000 नकद लेकर फरार हो गए।
परिवार के लोगों की नींद खुली तो घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा मिला
सुबह करीब चार बजे परिवार के लोगों की नींद खुली तो घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा मिला। पीछे का दरवाजा खुला देख सबके होश उड़ गए। शोर मचने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका।
बीते कुछ दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही
पीड़ित लक्ष्मी नारायण ने बताया कि चोरी में परिवार की महिलाओं के सभी जेवर चले गए हैं। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर माल बरामद किया जाए।ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त नहीं के बराबर है। लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और गांव में सुरक्षा इंतजाम कड़े करने की मांग की है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दीपावली पर यूपी-112 रही अलर्ट, 2.47 लाख जरूरतमंदों को मिली त्वरित सहायता
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us