/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/police-2025-10-25-19-05-48.jpg)
यूपी-112 , नीरा रावत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।दीपावली पर्व पर जब पूरा उत्तर प्रदेश रोशनी और उत्सव में डूबा हुआ था, तब यूपी-112 की पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) जरूरतमंद नागरिकों की मदद में लगातार सक्रिय रही। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पूरे प्रदेश में संवेदनशील स्थानों पर पीआरवी की विशेष तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 20 प्रतिशत अधिक कॉल्स प्राप्त हुईं
दीपावली पर्व के दौरान (धनतेरस से गोवर्धन पूजा तक) यूपी-112 की टीमों ने कुल 2,47,987 सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की। इनमें पुलिस, एम्बुलेंस, फायर सर्विस, महिला सहायता (1090) और 181 हेल्पलाइन से जुड़ी कॉल्स शामिल थीं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लगभग 20 प्रतिशत अधिक कॉल्स प्राप्त हुईं, बावजूद इसके यूपी-112 ने अपना औसत रिस्पॉन्स टाइम बरकरार रखा।
34,000 से अधिक पुलिसकर्मी प्रदेशभर में तैनात रहे
डीजी यूपी-112 नीरा रावत ने बताया कि दीपावली के दौरान सेवा को सुचारू बनाए रखने के लिए 825 प्रशिक्षित संचार अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। साथ ही 34,000 से अधिक पुलिसकर्मी प्रदेशभर में तैनात रहे। उन्होंने कहा कि नवीनतम तकनीक जैसे SIP, ELS और GPS सिस्टम के उपयोग से यूपी-112 की प्रतिक्रिया और प्रभावी हुई है।
यूपी-112 के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही : नीरा रावत
नीरा रावत के अनुसार, नागरिकों में यूपी-112 के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही है, जिससे कॉल की संख्या में हर साल इज़ाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी-112 सेवा “सुरक्षा, सहायता और विश्वास” के लिए 24×7 प्रतिबद्ध है और हर आपात स्थिति में तत्पर रहेगी।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)