/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/lucknow-road-rage-2025-07-27-23-32-26.jpg)
थार चालक पर हमला करते लोग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के पारा क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े कुछ युवकों की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक थार गाड़ी को जबरन रोककर उसके चालक को बेरहमी से पीटा गया और फिर गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह पूरी घटना पास के ही एक पुलिस बूथ के निकट हुई, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर युवकों को ईंट और डंडों से वाहन के शीशे तोड़ते और चालक के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर अफरातफरी मच गई, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की शुरू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार चालक गलती से रॉन्ग साइड में आ गया था, जिस पर विवाद बढ़ गया और मामला हिंसा में बदल गया। हमलावरों ने कुछ ही मिनटों में पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। पीड़ित युवक खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन भीड़ में से किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि इलाके में दबंगों का लंबे समय से बोलबाला है और पुलिस की निष्क्रियता से उनका मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों में इस बात को लेकर नाराज़गी है कि घटना स्थल के पास ही पुलिस बूथ होते हुए भी किसी ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया। पारा थाना प्रभारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी पहचान के लिए वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिंदू युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार