Advertisment

Crime News :अपहरण कर फिरौती मांगने व हत्या की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार , अपहृत सुरेन्द्र यादव सकुशल बरामद

थाना रहीमाबाद क्षेत्र से अपहरण कर फिरौती मांगने और हत्या की धमकी देने वाले मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत सुरेन्द्र को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। घटना में शामिल अभियुक्त उमेश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

author-image
Shishir Patel
Photo

अपहरण की घटना के बारे में जानकारी देते डीसीपी कमलेश दीक्षित।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी की रहीमाबाद पुलिस ने अपहरण व फिरौती मांगने के एक सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की सख्ती व दबाव के चलते अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित को रामपुर बांझी रोड के पास एक बाग में छोड़ दिया, जहां से पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

Advertisment

अभियुक्तों ने उनके भाई के मित्र से पैसे की मांग की और हत्या की धमकी भी दी

 28 मई को थाना रहीमाबाद पर वादी संतोष कुमार निवासी ग्राम सलेमपुर, थाना हसनगंज, जनपद उन्नाव ने तहरीर दी कि उनके भाई सुरेन्द्र यादव का बलपूर्वक अपहरण कर एक बुलेरो वाहन (UP32NS0753) में बैठाकर ले जाया गया। आरोप है कि अभियुक्तों ने उनके भाई के मित्र से पैसे की मांग की और हत्या की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर थाना रहीमाबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 84/2025 अंतर्गत धारा 140(1)/351(3) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया। नामजद अभियुक्तों में राकेश यादव, रामगोपाल, वीरपाल, बलराम (सभी निवासी ग्राम रामपुर बांझी, थाना माल, लखनऊ) एवं उमेश यादव (निवासी ग्राम किरला, थाना अतरौली, जनपद हरदोई) शामिल हैं।

पुलिस की मुस्तैदी से अपहृत की सकुशल बरामदगी 

Advertisment

पुलिस द्वारा लगातार दबिश देने के चलते अभियुक्तों ने पीड़ित सुरेन्द्र यादव को रामपुर बांझी रोड के पास एक बाग में छोड़ दिया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत को बरामद किया और मेडिकल परीक्षण के बाद परिवार को सौंप दिया।

मुखबिर की सूचना पर उमेश यादव गिरफ्तार 

आज थाना रहीमाबाद की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे से संबंधित अभियुक्त उमेश यादव ससपन की ओर भागने की फिराक में है। ग्राम लोचनाखेड़ा मोड़ पर घेराबंदी कर पुलिस ने उमेश यादव पुत्र जगन्नाथ (निवासी ग्राम किरला, थाना अतरौली, जनपद हरदोई, उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में उमेश यादव ने बताया कि वादी के रिश्तेदार द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने के डर से वह लखनऊ भाग रहा था। अभियुक्त को अपराध के बारे में अवगत कराते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हिरासत में लिया गया और विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।।

Advertisment

जल्द ही शेष अभियुक्तों को कर लिया जाएगा गिरफ्तार 

शेष आरोपियों की तलाश जारी अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।अपराध की पृष्ठभूमि अभियुक्तों ने पीड़ित को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपहरण किया और उसके मित्र से फिरौती की मांग की। साथ ही हत्या की धमकी भी दी, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। पुलिस की तत्परता से बड़ा अपराध टल गया और पीड़ित सुरक्षित अपने परिवार के पास लौट सका।

Crime News : पुलिस मुठभेड़ में 10,000 का इनामिया वांछित फरमान अली घायलावस्था में गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कार बरामद

Advertisment

UP News: यूपी के 169 केन्द्रों पर मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 31 मई से, लखनऊ में बनाये गए 16 केंद्र

लव जिहाद में दोषी पाये जाने पर सलमान को आजीवन कारावास और 80 हजार रूपये जुर्माने की सजा

Hindi news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment