Advertisment

Crime News : पुलिस मुठभेड़ में 10,000 का इनामिया वांछित फरमान अली घायलावस्था में गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कार बरामद

हत्या के प्रयास में वांछित 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश फरमान अली को गाजीपुर व क्राइम टीम पूर्वी जोन की संयुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। फरमान अली ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग की।

author-image
Shishir Patel
Photo

इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे 10,000 के इनामी बदमाश फरमान अली को गाजीपुर पुलिस व पूर्वी जोन की क्राइम टीम की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार देर शाम मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर, कारतूस व फायरिंग में प्रयुक्त सफेद रंग की महिंद्रा XUV-500 (UP32FQ2514) कार बरामद की गई है।पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा फरमान अली पर 10,000 का इनाम घोषित किया गया था। वह थाना गाजीपुर में पंजीकृत हत्या के प्रयास से जुड़े गंभीर मुकदमे में वांछित था।

फरमान अली का नाम साक्ष्य के आधार पर प्रकाश में आया।

बता दें कि 25 मई को बाराबंकी निवासी वादी असलम ने थाना गाजीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विपक्षियों ने उसके भाई मुरसलीन को जान से मारने की नियत से 3-4 गोलियां मारीं। वारदात के समय अभियुक्त असलहा लहराते हुए हवाई फायरिंग कर रहा था, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस मामले में थाना गाजीपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें फरमान अली का नाम साक्ष्य के आधार पर प्रकाश में आया।

पुलिस ने पीछा किया तो शुरू कर दी फायरिंग 

 30 मई को गाजीपुर पुलिस और क्राइम टीम पूर्वी द्वारा आम्रपाली चौराहे पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी। तभी बी-ब्लॉक की ओर से तेज रफ्तार में एक सफेद XUV-500 बिना नंबर प्लेट आती दिखी। रोकने का प्रयास करने पर वाहन बंधा रोड की ओर भाग गया। पुलिस टीम ने वायरलेस के जरिए अलर्ट जारी करते हुए पीछा किया और कल्याण अपार्टमेंट के पास वाहन को घेर लिया।वाहन में मौजूद व्यक्ति ने पुलिस को देखकर दरवाजा खोलते ही जान से मारने की नियत से गोली चला दी। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम फरमान अली पुत्र साबिर अली उर्फ पप्पू निवासी दीनदयालपुरम, तकरोही, थाना इंदिरानगर, लखनऊ बताया।घायल अभियुक्त को उपचार हेतु बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी के 169 केन्द्रों पर मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 31 मई से, लखनऊ में बनाये गए 16 केंद्र

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News : प्रतापगढ़ में 50 हजार के इनामी शातिर अपराधी ऐनुल हसन STF के चढ़ा हत्थे

Fire News: ओशोनगर की झोपड़ियों में लगी भीषण आग, 25 जलकर खाक

Lucknow Hindi news Crime
Advertisment
Advertisment