/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/police-2025-07-11-15-50-56.jpg)
दुबग्गा थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इसका ताजा उदाहरण दुबग्गा थाना क्षेत्र की घटना से लगाया जा सकता है। यहां पर जमानत पर बाहर आए एक आरोपी ने पुराने केस की पीड़िता को अगवा कर दोबारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपी ने न केवल बेरहमी से पीड़िता की पिटाई की, बल्कि हाथ-पैर बांधकर मरणासन्न हालत में आम्रपाली योजना के पास झाड़ियों में फेंक दिया। राहगीरों ने घायल महिला को देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटीं
पीड़िता कानपुर की रहने वाली है और पहले भी आरोपी अंशू मौर्य, निवासी मौरा गांव, के खिलाफ दुष्कर्म व धोखाधड़ी की शिकायत कर चुकी है। इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा के अनुसार, पीड़िता की तहरीर पर अगवा कर दुष्कर्म, मारपीट और धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।महिला ने बताया कि साढ़े तीन साल पहले उसकी अंशू से मुलाकात हुई थी।
16 मार्च को भी महिला की थी पिटाई
आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और बहन की शादी के नाम पर 5.60 लाख भी ले लिए। जब महिला ने रुपये वापस मांगे और शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने इंकार कर दिया। 16 मार्च को अंशू ने अपने घर बुलाकर अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई भी की थी, जिसकी शिकायत पर तीन अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई थी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 31 मई को चार्जशीट भी दाखिल की थी।पीड़िता ने आरोप लगाया कि गुरुवार को अंशू जबरन उसके घर में घुसा, उसे अगवा किया और दुबारा दुष्कर्म कर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है ।
यह भी पढ़ें : Crime News: भाजपा विधायक के होटल में ठहरी महिला का नहाते हुए खींचा फोटो, मचा बवाल