/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/mirzapur-hotel-controversy-2025-07-11-13-53-35.jpg)
होटलकर्मी ने महिला से की बदसलूकी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।यूपी के मिर्जापुर में विधायक रत्नाकर मिश्र के होटल में ठहरी लखनऊ की एक महिला के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि जब वह होटल के कमरे में स्नान कर रही थी, तभी एक होटल कर्मचारी ने चुपके से उसकी तस्वीर खींच ली। कर्मचारी की इस हरकत को देखकर महिला आक्रोशित हो उठी और होटल में जमकर हंगामा किया।
पुलिस ने होटल कर्मचारी को किया गिरफ्तार
घटना जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र स्थित एक निजी होटल की है, जो भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र का बताया जा रहा है। पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने होटल कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच में होटल के मैनेजर धीरज मिश्र की भूमिका भी संदिग्ध भी मिली है। हालांकि पुलिस ने अभी होटल के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटीं
पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, महिला के नहाते समय जो फोटो आरोपी ने खींचा था, उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में स्नान के दौरान वीडियो बनाए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन फिलहाल पुलिस को ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है।
हाेटल प्रबंधन पर महिला ने मामले को दबाने का लगाया आरोप
घटना के बाद से होटल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन जब उन्होंने विरोध जताया तो पुलिस हरकत में आई। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : बाजारों से हटेगा अतिक्रमण, साइबर फ्रॉड पर होगी त्वरित कार्रवाई: बबलू कुमार
यह भी पढ़े : छांगुर बाबा ने यूपी के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक फैला रखा था अपना नेटवर्क : अमिताश यश