/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/indiranaga-2025-07-11-11-08-13.jpg)
घायल युवक ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मामूली सड़क हादसे के बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला जानलेवा हमले में तब्दील हो गया। जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद रेहान नाम का युवक अपनी स्कूटी से जा रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी।
राहगीरों ने घायल युवक को लोहिया में कराया भर्ती
टक्कर के बाद जब रेहान ने विरोध किया तो कार सवार युवक ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने अपनी कार से पेचकस निकाली और रेहान के गले पर कई वार कर दिए। हमले में रेहान बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
पुलिस ने आरोपी चालक को लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि घटना अचानक हुई कहासुनी के बाद गुस्से में की गई।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : बाजारों से हटेगा अतिक्रमण, साइबर फ्रॉड पर होगी त्वरित कार्रवाई: बबलू कुमार
यह भी पढ़े : छांगुर बाबा ने यूपी के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक फैला रखा था अपना नेटवर्क : अमिताश यश