Advertisment

Crime News : इंदिरानगर में स्कूटी सवार युवक पर जानलेवा हमला, कार चालक ने पेचकस से किया गले पर वार

लखनऊ के इंदिरानगर में मामूली सड़क विवाद के बाद कार सवार ने स्कूटी सवार युवक मोहम्मद रेहान पर पेचकस से गले पर हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Shishir Patel
Indiranaga

घायल युवक ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मामूली सड़क हादसे के बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला जानलेवा हमले में तब्दील हो गया। जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद रेहान नाम का युवक अपनी स्कूटी से जा रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी।

राहगीरों ने घायल युवक को लोहिया में कराया भर्ती 

टक्कर के बाद जब रेहान ने विरोध किया तो कार सवार युवक ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने अपनी कार से पेचकस निकाली और रेहान के गले पर कई वार कर दिए। हमले में रेहान बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।

पुलिस ने आरोपी चालक को लिया हिरासत में 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि घटना अचानक हुई कहासुनी के बाद गुस्से में की गई।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : कांवड़ यात्रा में 29 हजार CCTV और 60 हजार से अधिक जवानों की तैनाती, ड्रोन से लेकर ATS तक अलर्ट

Advertisment

यह भी पढ़े : बाजारों से हटेगा अतिक्रमण, साइबर फ्रॉड पर होगी त्वरित कार्रवाई: बबलू कुमार

यह भी पढ़े : Traffic : श्रावण मेले को लेकर लखनऊ के प्रमुख शिव मंदिरों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू, जानिये पूरा प्लान

यह भी पढ़े : Crime News: किशोरियों की तस्करी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ , दो शातिर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़े : छांगुर बाबा ने यूपी के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक फैला रखा था अपना नेटवर्क : अमिताश यश

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment