/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/ips-2025-10-11-08-32-23.jpg)
आईपीएस ट्रांसफर।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देर रात पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बदलाव में राजधानी लखनऊ सहित सीआईडी और पीएसी में तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदली गई हैं।
आशीष श्रीवास्तव को भेजा गया सुरक्षा मुख्यालय
जारी आदेश के अनुसार, प्रतीक्षारत आईपीएस विक्रांत वीर को राजधानी लखनऊ में पुलिस उपायुक्त (DCP) के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, अब तक लखनऊ पुलिस में तैनात आशीष श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय (Security Headquarters) स्थानांतरित किया गया है।
सीआईडी से हटाए गए अनिरुद्ध सिंह
इसके अलावा, इटावा स्थित पीएसी की 28वीं वाहिनी के सेनानायक अनिल कुमार सिंह को भी सुरक्षा मुख्यालय भेजा गया है।वहीं सीआईडी में कार्यरत आईपीएस अनिरुद्ध सिंह को 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा का नया सेनानायक बनाया गया है।
आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए, कई महत्वपूर्ण विभागों में फेरबदलउत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए बुधवार देर रात आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। शासन ने कई प्रमुख पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की है, जबकि कुछ प्रतीक्षारत अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।जारी आदेश के अनुसार, सेल्वा कुमारी जे, जो अब तक सचिव नियोजन विभाग एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या के पद पर कार्यरत थीं, को महानिदेशक एवं सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग बनाया गया है। समीर वर्मा को भी सौंपी गई नई जिम्मेदारीवहीं समीर वर्मा, जो प्रतीक्षारत चल रहे थे, को सचिव नियोजन विभाग एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या की जिम्मेदारी सौंपी गई है।प्रभु नारायण सिंह, जो प्रतीक्षा सूची में थे, को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) बनाया गया है।वहीं, निगम के वर्तमान प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड नियुक्त किया गया है। सीडीओ रायबरेली को मिला नगर आयुक्त कानपुर का दायित्वइसके अलावा, आशीष कुमार, जो विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग तथा अपर महानिरीक्षक निबंधन थे, को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है।सुधीर कुमार, जो नगर आयुक्त कानपुर नगर के पद पर थे, को अब विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग तथा अपर महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है।अर्पित उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली, को नगर आयुक्त कानपुर नगर का दायित्व दिया गया है, जबकि अंजुलता, जो सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के पद पर थीं, को मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली नियुक्त किया गया है। |
यह भी पढ़ें: Crime News: तकरोही में तड़के फायरिंग, पैसों के लेनदेन विवाद में चली गोली, एक गिरफ्तार