Advertisment

Crime News: नगराम में लापता युवक का नाले में मिला शव , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में लापता युवक रामफेर (35) का शव गांव से करीब 1.5 किमी दूर नाले में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से शराब के पाउच व गिलास मिले।

author-image
Shishir Patel
Photo

नाले में मिला युवक का शव, मौके पर जमा ग्रामीणों की भीड़।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र में एक लापता युवक का शव नाले में बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान छतौनी निवासी 35 वर्षीय रामफेर के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

आज सुबह गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नाले में पड़ा मिला 

जानकारी के अनुसार, रामफेर गुरुवार शाम घर से निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह उनका शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कच्चे रास्ते किनारे स्थित ड्रेनेज नाले में पड़ा मिला।

रामफेर के शरीर पर किसी तरह की गंभीर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पानी से बाहर निकालकर घटनास्थल का मुआयना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि रामफेर के शरीर पर किसी तरह की गंभीर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामले में सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।

घटनास्थल से शराब के पाउच और गिलास बरामद हुए 

परिजनों ने बताया कि घटनास्थल से शराब के पाउच और गिलास बरामद हुए हैं, जबकि मृतक का मोबाइल फोन अब तक लापता है। परिवार का कहना है कि फोन की घंटी जा रही है लेकिन रिसीव नहीं हो रहा है। मृतक के परिजनों में पत्नी मीरा, एक बेटा और एक बेटी है।पुलिस ने पंचनामा भरकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों और परिजनों के बयानों के आधार पर जांच जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बीकेटी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

यह भी पढ़ें: Crime News: जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, 89 हजार नकद व ताश की गड्डियां बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News: गोसाईगंज पुलिस ने इंटर कॉलेज में लगाई साइबर चौपाल, छात्रों को सिखाए ऑनलाइन सुरक्षा के गुर

Advertisment
Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment