/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/police-2025-09-19-13-16-43.jpg)
पुलिस हिरासत में जुआरी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना मड़ियांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चौकी अजीजनगर क्षेत्र के रायपुर स्थित कृष्णा कॉलोनी में सिटी लाइफ हॉस्पिटल के पीछे खाली प्लॉट पर जुआ खेलते हुए 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 89,000 नगद, 52 ताश के पत्ते और 2 नई ताश की गड्डियां बरामद की गईं।
पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोगों में मच गई अफरा-तफरी
गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों में लखनऊ के अलावा सीतापुर और बाराबंकी के निवासी भी शामिल हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ थाना मड़ियांव में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक सोनी, अजीज, इकरार, मोहम्मद अहमद, अवधेश कुमार, मोहम्मद अरशद, संदीप, राजू, अरमान, मोहम्मद नदीम, सिराजुल हसन और सलमान शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना मड़ियांव में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जुटाई जा रही जानकारी
पुलिस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी, नितिन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने किया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों व जनपदों से भी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: विजिलेंस ने दर्ज की एफआईआर, मुलायम सिंह की समधन पर भूखंड घोटाले का आरोप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us