/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/deva-road-incident-2025-10-30-13-00-26.jpg)
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब देवा रोड पर टाटा मोटर्स गेट के पास एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की पहचान उन्नाव जिले के रहने वाले रंजीत यादव (27 वर्ष) के रूप में हुई है।
राहगीरों ने देखी लटकती लाश, पुलिस को दी सूचना
घटना अप्ट्रान चौकी क्षेत्र के अंतर्गत धावा मोड़, देवा रोड किनारे की है। सुबह करीब 9 बजे लोगों ने सड़क किनारे पेड़ से एक युवक को लटकता देखा। इसकी सूचना तत्काल चिनहट थाना पुलिस को दी गई।सूचना पर उपनिरीक्षक धन्नजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा गया।
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्थित टाटा मोटर्स गेट के पास पेड़ से लटकता युवक का शव मिला। मचा हड़कंप, जानकारी करतीं पुलिस। pic.twitter.com/oBOuyOj5UN
— shishir patel (@shishir16958231) October 30, 2025
जेब से मिला आधार कार्ड, उन्नाव निवासी था मृतक
पुलिस को मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला, जिस पर नाम रंजीत यादव पुत्र जिया लाल यादव, निवासी ग्राम बकसपुर, थाना मौरावां, जनपद उन्नाव अंकित था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।प्राथमिक जांच में युवक की मौत फांसी लगाकर आत्महत्या प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।चिनहट थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News :बाराबंकी पुलिस ने गैर जनपद इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: काकोरी पेशाब कांड पर फूटा गुस्सा: थाने का घेराव, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us