Advertisment

लखनऊ की लाइफ लाइन मानी जाने वाली गोमती नदी अब होगी अविरल, मंडलायुक्त ने दिए यह निर्देश

लखनऊ मंडलायुक्त ने गोमती नदी को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए है। आगामी 17 अक्टूबर से विशेष अभियान चलाकर गोमती को साफ किया जाएगा

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-14-20-54-04-23_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

मंडलायुक्त विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में आज गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ निर्मल बनाने व छठ पूजा के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

17 अक्टूबर से शुरू होगा गोमती का सफाई अभियान

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने सिंचाई विभाग के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोमती नदी की फ्लैशिंग कार्य अच्छे से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिससे गोमती नदी के घाटों पर बदबू न रहे। सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 17 अक्टूबर से गोमती नदी की सफाई कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिसके क्रम में मंडलायुक्त ने मेन पावर व मशीनरी की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए गोमती नदी की सफाई कार्य प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये। 

गोमती में गिरने वाले सभी नालें होंगे टेप्ट 

जल निगम के संबंधित अधिकारियों द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि 32 नालो का पानी गोमती में आकर गिरता है। जिसमे से 26 नाला टेप्ट है जिसके क्रम में मंडलायुक्त ने कहा कि शेष नालो को भी टेप्ट करा लिया जाए। अभी 730 mld डिस्चार्ज है और 600 mld ट्रीट करते हैं। जिसपर मंडलायुक्त ने कहा कि 130 mld का जो गैप है उसको पूरा करने के लिये एक पद्धति बनाकर आवश्यक कार्यवाही किया जाए। उन्होंने कहा कि गोमती नदी में कूड़ा न जाने पाये और गोमती नदी पर नगर निगम द्वारा एंटी आर्डर ट्रीटमेंट भी अवश्य कराया जाये।

सॉलिड वेस्ट मटेरियल नहीं मिलेगा अब तैरता

मंडलायुक्त ने नगर निगम के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोमती नदी में सॉलिड बेस्ट मटेरियल पानी के ऊपर तैरता न मिले। इसकी नियमित रूप से नगर निगम द्वारा साफ-सफाई कराते रहे। उन्होंने कहा कि जिन नालो का पानी गोमती नदी में गिर रहा है उन नालो पर ग्रिल लगा दिया जाए। जिससे सॉलिड बेस्ट मटेरियल गोमती नदी में ना जाये। 

Advertisment

स्मार्ट प्रीपेड मीटर का मामला केन्द्र तक पहुंचा, उपभोक्ता परिषद ने प्रधानमंत्री को चिट्टी भेजकर लगाए गंभीर आरोप

लोहिया संस्थान दीक्षांत समारोह : मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे, 297 विद्यार्थियों को मिली उपाधि

Lucknow Crime: बीकेटी में बुजुर्ग की मौत के बाद बवाल, महिलाओं ने पुलिस पर फेंकी चूड़ियां

Advertisment
Advertisment
Advertisment